कन्हैयालाल हत्याकांड: सीएम गहलोत ने चश्मदीद राजकुमार शर्मा की पत्नी से वीडिया कॉल पर बात की, बोले-घबराना मत, मैं आपके साथ हूं
कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद राजकुमार शर्मा के ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी पुष्पा से रात करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बातचीत की और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, मैं आपके साथ हूं।
कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद राजकुमार शर्मा के ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी पुष्पा से रात करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बातचीत की और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, मैं आपके साथ हूं। किसी तरह की परेशानी होने पर आप मुझसे बात कर सकती हैं। बहरहाल सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक राजकुमार शर्मा को होश नहीं आया है। डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार सुबह चैकअप किया है। ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखने की कोशिश की जा रही है।
राजकुमार शर्मा की पत्नी के भाई नरेंद्र नागदा ने बताया कि ऑपरेशन सफल होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अिधकारियों ने वीडियो कॉल के जरिये तबीयत के बारे में डिटेल से जानकारी दी। अस्पताल में ही डॉक्टरों से बातचीत करते वक्त गहलोत ने राजकुमार शर्मा की पत्नी पुष्पा से भी बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।
शनिवार को हुआ था शर्मा को ब्रेन हेमरेज
आपको बता दें कि शनिवार को राजकुमार शर्मा को ब्रेन हेमरेज हुआ था। इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उदयपुर से लेकर जयपुर तक हड़कंप मच गया। ब्रेन स्ट्राक से 75 प्रतिशत ब्रेन डेमेज हो चुका था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद मॉनिटरिंग की और डॉक्टरों की टीम का तत्काल उदयपुर के लिए रवाना किया।
28 जून को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या
इसी साल 28 जून को मुस्लिम कट्टरपंथी रियाज मोहम्मद अत्तारी व मोहम्मद गौस ने टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या कर दी थी। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर पर की गई टिप्पणी का समर्थन करने के विरोध में कन्हैयालाल की हत्या की गई थी। इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जो न्यायिक अभिरक्षा में है। राजकुमार शर्मा भी इस मामले में चश्मदीद गवाह है।