Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kanhaiya Lal Murder: BJP worker was involved in Kanhaiya Lal murder Gehlot big revelation

कन्हैया लाल मर्डर में BJP कार्यकर्ता शामिल था, छुड़ाने के लिए थाने में फोन किया; गहलोत का दावा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल था। पुलिस से छुड़ाने के लिए बीजेपी की डिप्टी मेयर ने पुलिस थाने में फोन किया था। आरोप हम पर लगा रहे हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 23 Nov 2023 11:15 AM
share Share

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल था। पुलिस से छुड़ाने के लिए बीजेपी की डिप्टी मेयर ने पुलिस थाने में फोन किया था। सीएम गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड को बीजेपी कार्यकर्ता ने ही अंजाम दिया था। बीजेपी आरोप हम पर लगा रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाओं की कमी बताओं। राजस्थान में भड़काने वाली स्पीच हो रही है। सिर्फ एक ही भाषा बोल रहे हैं। पीएम मोदी तनाव की भाषा बोल रहे है। जनता को भड़काने का अधिकार नहीं है। कन्हैयालाल मर्डर में इनका कार्यकर्ता शामिल था। डिप्टी मेयर ने छुड़वाया था। 

पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में हो रहे हैं दुष्कर्म 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को निशाने पर ले लिया। सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को अभिनेता बताया। कहा- हालात आपके सामने है। पीएम मोदी अभिनय अच्छा कर लेते हैं। मैं ओबीसी का हूं। मुझे नीच कहां। किसी ने नीच नहीं कहा। गुजरात में चुनाव आए तो गुजराती बन गए।अभिनय करके वोट ले लिया। गहलोत ने कहा- राजस्थान वासियों मैं कहा जाऊंगा। गुजराती वोट मांग रहा है यहां आकर।मैं थासू दूर नहीं हूं। पीएम कोई भविष्यवक्ता है क्या जो कहते हैं कि मेरी सरकार कभी नहीं आएगी। पीएम मोदी को बनारस विवि के हास्टल में छात्रा के दुष्कर्म पर बोलना चाहिए। महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद पर आरोप लगाए थे। पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। 

सरकार गिरा नहीं पाए, उसकी टीस है 

अशोक गहलोत ने कहा- बीजेपी के केंद्रीय नेताओं, मुख्यमंत्रियों, सांसदों और प्रधानमंत्री ने एक  प्रकार से राजस्थान में धावा बोल दिया है। पीएम मोदी सरकार गिरा नहीं पाए। फेल हो गए है। उसकी टीस जो है, उनको झटका लगा है। भारी पड़ रहा है उनको। बार-बार दुख दे रहा है। सरकार गिरा क्यों नहीं पाए। सीएम गहलोत ने कहा- पीएम मोदी और अमित शाह 25 तक के मेहमान है। इसके बाद मुंह नहीं दिखाएंगे। ये षड्ंयत्रकारी लोग है। भूपेश बघेल को 4 दिन पहले अऱेस्ट करने की साजिश थी। फर्दाफाश हो गए है। पीएम के मुंह से लाल डायरी बुलवा रहे हो। महादेव ऐप का जिक्र कर रहे है। पीएम के मुंह से लाल डायरी बुलवा रहे हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें