Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jodhpur News: 11-year old girl commits suicide after being stopped from using a tablet in Jodhpur

Jodhpur News: टैबलेट चलाने से रोक दिया, 5वीं की छात्रा ने उठाया ये खौफनाक कदम 

राजस्थान के जोधपुर शहर के विवेक विहार इलाके की एक पॉश कॉलोनी में परिजनों की ओर से टैबलेट चलाने से रोकने पर 5वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 30 June 2024 11:04 AM
share Share

राजस्थान के जोधपुर शहर के विवेक विहार इलाके की एक पॉश कॉलोनी में परिजनों की ओर से टैबलेट चलाने से रोकने पर 5वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना 27 जून की रात की है। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। साथ ही टैबलेट जब्त किया है, जिसकी जांच की जाएगी। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के आशियाना अमरबाग निवासी शख्स जो कि एक वैज्ञानिक है, उनकी 11 वर्षीय बेटी पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी। वह अधिकांश समय टैबलेट चलाती थी. इसको लेकर उसके डॉक्टर माता-पिता उसे टोकते थे।

घटना के दिन भी यही हुआ था। उसे मना किया गया। इसके बाद शाम को पिता बाहर चले गए. मां काम में व्यस्त हो गई। इस दौरान छात्रा ने खुदकुशी कर ली। जब पिता वापस आए तो उन्होंने बेटी को आत्महत्या की स्थिति में पाया। उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि माता-पिता अपनी ड्यूटी पर चले जाते थे। पीछे दोनों बहने रहती थी. इस दौरान धीरे-धीरे छात्रा मोबाइल और टैबलेट देखने की आदी हो गई। इसको लेकर उसे टोका जाने लगा। मां ने उसे डांटना शुरू कर दिया. घटना के दिन भी मां ने उसे डांटा तो वह सह नहीं पाई। आपा खोते हुए उसने यह कदम उठा लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें