Hindi Newsराजस्थान न्यूज़JNVU Students Protest: Demonstration demanding student union elections in Jodhpur

जोधपुर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन, लाठीचार्ज; मिला ये आश्वासन

राजस्थान के जोधपुर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों ने केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए ला

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 22 July 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जोधपुर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्र नेताओं ने सोमवार को केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई। छात्र ज्ञापन देने के लिए केंद्रीय कार्यालय में प्रवेश करने के लिए जद्दोजहद करते रहे। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस उनको रोकने में लगी रही। इस दौरान पुलिस को छात्रों पर नियंत्रण के लिए लाठियां फटकारनी पड़ी। विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि हमने प्रॉक्टर गेट पर भेज दिया था, लेकिन छात्र नहीं मानें। लाठीचार्ज की जानकारी मिलने पर वो खुद आए हैं। छात्रों को ज्ञापन नहीं देना था, उन्हें सिर्फ प्रदर्शन ही करना था। पुलिस ने बहुत समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वो नहीं मानें। 

पुलिस से छात्रों की हुई झड़प

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय में चुनाव को लेकर प्रदर्शन हुए थे। कैंपस खुलते ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास जमा होने लगे थे। सभी संगठनों के छात्र नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे। छात्रों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बंद करवा दिया।  

भारी मात्रा में फोर्स बुलाई गई, वाटर कैनन भी बुलाया गया।  प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने मेन गेट कूद कर जेएलएन मार्ग की तरफ जाने का प्रयास किया। इसके बाद छात्र नेताओं की पुलिस से झड़प हो गई। फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान छात्र और छात्र नेता मुख्य द्वार से अंदर की ओर भागते नजर आए। कई छात्र नेताओं को चोटें भी आई है।  पुलिस ने छात्र नेताओं को रोकने का प्रयास किया तो छात्रों से बहस हो गई।  प्रदर्शन में शामिल कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें