JLF 2023: रवीश कुमार ने महिला पहलवानों के सुर में सुर मिलाने की स्मृति ईरानी को दी चुनौती, डर पर रखी बात
राजस्थान में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के दूसरे दिन पत्रकार रवीश कुमार ने महिला पहलवानों के धरने और डर पर बेबाक राय रखी। कहा- स्मृति ईरानी को पहलवानों का साथ देना चाहिए।
JLF 2023: राजस्थान में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के दूसरे दिन वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने दिल्ली में जारी महिला पहलवानों के धरने पर बेबाक राय रखी और सुप्रीम कोर्ट के जज की तरफ से जमानत देने से पहले खौफ के माहौल की बात की। उन्होंने इस बातचीत के दौरान अपने निजी अनुभवों को भी साझा किया। सेशन के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रवीश कुमार से मुलाकात की। अपनी बातचीत के दौरान रवीश कुमार ने ईडी के डर को लेकर कहा कि यह है मोदी के देश में सबसे बड़ा खौफ है। रवीश कुमार ने डर के सवाल पर कहा कि ईडी भी डरती है। वरिष्ठ पत्रकार ने स्मृति ईरानी को चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा कि वो स्मृति ईरानी को दिल्ली में धरना दे रही महिला पहलवानों के साथ, उनकी आवाज में सुर से सुर मिलाने की चुनौती देते हैं हालांकि वो जानते हैं कि मंत्री भी डर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारे इशारे में निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बैठी महिला पहलवान 72 इंच के सीने वालों को पटखनी दे सकती है, तो 56 इंच के सीने वालों की क्या मजाल है।
रवीश कुमार ने डर की प्रकृति पर रखी बात
जेएलएफ में रवीश कुमार ने डर की प्रकृति और इससे निकलने के रास्ते को लेकर अपनी बात रखी। रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में चुप्पी भी एक तरह से हमले के रूप में देखी जानी चाहिए। मौजूदा परिदृश्य में विपक्ष की भूमिका को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा आज विपक्ष को नजरअंदाज किया जा रहा है। विपक्ष के नेताओं को कई तरह के मुकदमों में फंसा दिया गया है. वे अपनी ही लड़ाई लड़ रहे हैं। मौजूदा वक्त में विपक्ष होना भी आसान नहीं है। यहां तक की जनता ने भी उस विपक्ष का साथ छोड़ दिया है। रवीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष पार्टी नहीं होती, बल्कि जनता का ही रूप होती है। अब जनता ने विपक्ष बनना बंद कर दिया है क्योंकि जनता डरा दिए जाने से डर जाती है। रवीश कुमार ने तंज कसा कि आज सच का आकलन भी पीआईबी के जरिए किया जा रहा है। अगर किसी खबर को पीआईबी फेक न्यूज़ बता देता है, तो सभी पोर्टल उसे हटा देते हैं।
चीफ जस्टिस कहते हैं कि आज कल जमानत देने में डर लगता है
रवीश कुमार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस कहते हैं कि आज कल जमानत देने में डर लगता है, तो फिर समझना चाहिए कि देश में डर का माहौल कितना बड़ा है। जब देश के जज ही डर रहे हैं तो आप को समझना होगा कि आप कितने सुरक्षित हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारे इशारे में निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बैठी महिला पहलवान 72 इंच के सीने वालों को पटखनी दे सकती है, तो 56 इंच के सीने वालों की क्या मजाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।