Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jhunjhunu News: Mining mafia attacks in Khetri takes away JCB and tractor

खेतड़ी में खनन माफियाओं का अटैक, जेसीबी-ट्रैक्टर छुड़ा ले गए; रेंजर पर चढ़ा दी गाड़ी

राजस्थान के झुंझुनू में बीती देर रात वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने सरियों और लाठियों से जानलेवा हमला किया। वन विभाग की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ भी की गई। जेसीबी-ट्रैक्टर छुड़ा ले गए।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 22 July 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के झुंझुनू में बीती देर रात वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने सरियों और लाठियों से जानलेवा हमला किया। वन विभाग की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ भी की गई। इतना ही नहीं बल्कि बदमाशों ने वन विभाग के रेंजर को गाड़ियों से कुचलने का भी प्रयास किया। इस दौरान वन विभाग की ओर से जब्त की गई जेसीबी और ट्रैक्टर को भी खनन माफिया छुड़ाकर फरार हो गए। खेतड़ी के देवता तातीजा क्षेत्र की अरावली की पहाड़ी में देर रात को अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओ ने जानलेवा हमला कर दिया। जान बचा कर भाग रहे वन विभाग के कर्मचारियों की गाड़ियों को सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानिया के पास माफियाओं ने आगे गाड़ी लगाकर रोक दिया और फिर से जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही वन विभाग की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए रेंजर मुकेश मीणा को गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की गई.

रेंजर मुकेश मीणा ने बताया कि देवता तातीजा में अरावली की पहाड़ी में रात को अवैध खनन करने की शिकायत मिली थी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था। विभाग की टीम ने मौके से जेसीबी व एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जिनको लेकर जा ही रहे थे कि माफिया हमला करते हुए जबरदस्ती जेसीबी व ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए। वन विभाग की टीम जान बचाकर वहां से निकली तो कुठानिया गांव के पास पीछे से बोलेरो गाड़ी में भरकर आए माफियाओं ने गाड़ी के आगे आकर लाठी, सरिया व हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में वनपाल शाहरुख खान व सहायक वनपाल सत्यवान घायल हुए हैं। जिनको सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेंजर ने बताया कि अवैध खनन व जानलेवा हमला करने वालों में शीशराम गुर्जर नरेश गुर्जर सहित कई अन्य लोग शामिल थे। घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर व सिंघाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें