Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jhunjhunu News: Former BJP MP Santosh Ahlawat warned employees against voting for PM Modi in the Lok Sabha elections

Jhunjhunu News: मोदी को वोट नहीं दिया तो घूसने नहीं दूंगी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत का वीडियो वायरल

राजस्थान से बीजेपी की पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने साफ कहा-  सभी अधिकारी कर्मचारी कान खोलकर सुन लें जो प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देगा, उसे हक नहीं कि वह सूरजगढ़ में कुर्सी पर बैठ, काम करें।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 1 April 2024 12:07 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में चुनाव प्रचार चरम पर है। बीजेपी की पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने साफ कहा-  सभी अधिकारी कर्मचारी कान खोलकर सुन लें। मेरे किसी कार्यकर्ता को परेशान किया तो ठीक नहीं होगा। जो प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देगा, उस आदमी को कोई हक नहीं कि वह सूरजगढ़ विधानसभा में कुर्सी पर बैठकर नौकरी करे। पांच साल घुसने नहीं दूंगी। झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ विधानसभा में लोकसभा चुनाव के लिए बूथ कार्यकर्ता सभा आयोजन किया गया। पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव में तो मुझे आप लोगों ने कत्ल कर दिया। ये आखिरी मौका है। अगर इस बार भी चूक गए तो मैं फिर स्कूल चलाऊंगी। पार्टी से भी बोल दूंगी कि मेरे बस की बात नहीं। भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने मुझे अपनी बेटी दी है। वो मेरे संबंधी हैं। वो जितने मेरे हैं उतने ही आपके भी हैं।

वीडियो वायरल

पूर्व सांसद सतोष अहलावत का धमकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिंदुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियों में पूर्व सांसद संतोष अहलावत कहती हुई सुनाई दे रही है-सभी अधिकारी कर्मचारी कान खोलकर सुन लें] मेरे किसी कार्यकर्ता को परेशान किया तो ठीक नहीं होगा। जो प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देगा, उस आदमी को कोई हक नहीं कि सूरजगढ़ विधानसभा में कुर्सी पर बैठकर नौकरी करे। पांच साल घुसने नहीं दूंगी।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें