Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jhunjhunu jawan Satpal martyr injured in terrorist attack was injured in Rajouri attack

आतंकी हमले में घायल झुंझुनूं का जवान सतपाल शहीद, राजौरी अटैक में हुए थे घायल

राजस्थान का एक जवान आंतकी हमले में शहीद हो गया है। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में घायल जवान हवलदार सतपाल सिंह भी शहीद हो गए हैं उधमपुर अस्पताल में आज सुबह हवलदार सतपाल ने आखिरी सांस ली।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 21 Aug 2022 04:09 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान का एक जवान आंतकी हमले में शहीद हो गया है। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में घायल जवान हवलदार सतपाल सिंह भी शहीद हो गए हैं उधमपुर अस्पताल में आज सुबह हवलदार सतपाल ने आखिरी सांस ली। वो 10 दिनों से वेंटीलेटर पर ही थे। हवलदार सतपाल सिंह, बुहाना के समीप जैतपुर गांव के ही रहने वाले थे। हमले में मालीगांव झुंझुनूं के राजेंद्र प्रसाद भांबू पहले ही शहीद हो गए थे। शेष दो घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जेतपुरा गांव के हवलदार सतपाल सिंह  के सिर और कमर में गोली लगी थी। उन्हें उधमपुर आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

छुट्टी पूरी कर वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे थे

सतपाल सिंह वर्ष 2002 में सेना में भर्ती हुए थे। इनके बड़े भाई राजेश भी राजरिफ में कार्यरत हैं, वही छोटा भाई कुलदीप बुहाना में एडवोकेट है। हवलदार सतपाल सिंह 3 जुलाई को ही डेढ़ माह की छुट्टी पूरी कर वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। इनकी पत्नी विंतोष देवी ग्रहणी है। वही एक 13 साल का बेटा शांतु व 15 साल की बेटी प्रीत है, जो पिलानी में रहकर पढ़ाई करते हैं। सतपाल सिंह के पिता अतर सिंह भी सेना में कार्यरत थे. सतपाल सिंह के शहीद होने की सूचना गांव में पहुंचने पर गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

राजौरी जिले में आतंकवादियों ने किया था हमला

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में दो आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर आत्मघाती हमला किया था। जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। चार घंटे तक चली गोलीबारी के बाद दोनों आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों के पास से हैंड ग्रेनेड व अन्य हथियार बरामद हुए थे। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि दो एके 47, 9 मैगजीन, 300 राउंड, 5 ग्रेनेड, अन्य प्रशासनिक स्टोर बरामद हुए हैं. वहीं, शहीद जवानों की पहचान सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी. के रूप में हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें