Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaisalmer News: Lathicharge on people who came to surround the police station in Jaisalmer

जैसलमेर में थाने का घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; जानिए क्या है मामला

राजस्थान के जैसलमेर में घर से भागकर शादी करने के बाद युवक-युवती पुलिस सुरक्षा मांगने पहुंचे। युवती के घरवालों को पता चला तो वे भी समाज के लोगों के थाने पहुंच गए। घेराव करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 19 July 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जैसलमेर में घर से भागकर शादी करने के बाद युवक-युवती पुलिस सुरक्षा मांगने पहुंचे। युवती के घरवालों को पता चला तो वे भी समाज के लोगों के थाने पहुंच गए। उन्होंने लड़की को सौंपने की मांग की। पुलिस ने इनकार किया तो लोग प्रदर्शन करने लगे। भीड़ को बेकाबू होते देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। मामला जैसलमेर के कोतवाली थाने का है।

दरअसल युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग के बाद 9 जुलाई को घर से भागकर शादी कर ली थी। शुक्रवार सुबह 10 बजे दोनों पुलिस सुरक्षा मांगने के लिए कोतवाली थाने पहुंचे। लड़की के घरवालों को इसका पता चल गया। वे समाज के लोगों के साथ थाने पहुंच गए। लोगों ने युवती को घरवालों को सौंपने की मांग की। पुलिस ने मना किया तो भीड़ आक्रोशित हो गई। लोग नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस ने लोगों को थाने के गेट के सामने से हटाने का प्रयास किया। भीड़ को पीछे हटता नहीं देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

 गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया और लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार युवती 10 दिन से घर से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी कोतवाली थाने में दी गई थी। जैसलमेर में कोतवाली थाने का घेराव कर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए गए ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें