राजस्थान में बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर IT रेड, बड़े पैमाने पर काली कमाई का मिला था इनपुट
राजस्थान में बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर आय़कर विभाग ने छापे मारे हैं।ठिकानों पर जांच कर रही है। ग्रुप संचालकों ने कंप्यूटर से डाटा डिलीट कर दिया था। फिलहाल छापेमार कार्रवाई जारी है।
राजस्थान में बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर आय़कर विभाग ने छापे मारे हैं।ठिकानों पर जांच कर रही है। ग्रुप संचालकों ने कंप्यूटर से डाटा डिलीट कर दिया था। आयकर विभाग ने क्लोनिंग के जरिए डिलीट किए गए डाटा को एकत्रित किया है। बड़ी संख्या में पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क जब्त की गई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में ग्रुप के दो नंबर के कारोबार का हिसाब-किताब बताया जा रहा है. अधिकारियों और नेताओं के लेनदेन का भी हिसाब जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में बताया जा रहा है। आयकर विभाग ने सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं। छापेमार कार्रवाई में बड़े पैमाने पर काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है।
अनियमिताओं का इनपुट मिल रहा था
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से बजरी कारोबारी के ठिकानों पर अघोषित आय और भारी अनियमिताओं का इनपुट मिल रहा था। शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित करके बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। बजरी कारोबारी और उनके सहयोगी ग्रुपों पर भी छापेमार कार्रवाई की गई है। जयपुर में 17 से ज्यादा ठिकानों पर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके अलावा कुचामन में तीन और अजमेर के एक ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। कारोबारी समूह के तार फास्फेट माइंस समेत अन्य कारोबारों से भी जुड़े होने की बात कही जा रही है।
100 से अधिक कर्मी कार्रवाई में शामिल
कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. करीब 100 से अधिक आयकर कर्मी छापेमारी में शामिल हैं। कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है। विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है। साथ ही इस कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर काली कमाई उजागर होने की संभावना है।