भजनलाल सरकार ने किए 13 IPS के तबादले, ACB को मिला मुखिया; देखें लिस्ट
राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 13 सीनियर आईपीएस के तबादले कर दिए है। राजीव कुमार शर्मा को एसीबी का महानिदेशक बनाया गया है। जबकि राजेंद्र सिंह को जोधपुर का पुलिस आयुक्त बनाया है। आदेश जारी।
IPS Transfer List: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 13 सीनियर आईपीएस के तबादले कर दिए है। राजीव कुमार शर्मा को एसीबी का महानिदेशक बनाया गया है। जबकि राजेंद्र को जोधपुर का पुलिस आयुक्त बनाया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार एचजी राघवेंद्र सुहासा को आईजी पुलिस रेल्वेज जयपुर, हिंगलाजदान आईजी पुलिस नियम, रवि दत्त गौड़ आईजी कोटा रेंज, प्रसन्न कुमार खमेसरा आईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच, गौरव श्रीवास्तव आईजी मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता मुख्यमंत्री लगाए गए है।आज की लिस्ट में 13 अधिकारी बदले गए हैं। इसमें एक डीजी रेंक, 11 आईजी रेंज और एक डीआईजी रेंज के अधिकारी शामिल हैं। लंबे समय बाद एसीबी में डीजी की नियुक्ति हुई हैं। महानिदेशक (DG) लॉ एंड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा को एसीबी में महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
सीएम की सुरक्षा में होंगे गौरव श्रीवास्तव
विकास कुमार को आईजी जोधपुर रेंज लगाए
विकास कुमार को आईजी जोधपुर रेंज, राजेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त जोधपुर, जय नारायण आईजी इंटेलिजेंस, अशुंमान भोमिया आईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता एटीएस, राहुल प्रकाश आईजी भरतपुर रेंज, अनिल कुमार टांक आईजी कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर और ओमप्रकाश द्वितीय डीआईजी पाली रेंज लगाए गए है।
4 संभाग के आईजी बदले
भजनलाल सरकार ने 4 संभाग के आईजी बदले है। तबादले किए गए सभी अधिकारी गहलोत सरकार में मलाइदार पदों पर थे। लेकिन भजनलाल सरकार ने भी इनका सम्मान बरकरार रखा है। प्राइम पोस्टिंग पर ही लगाए गए है। बता दें पद संभालने के बाद धीरे-धीरे सीएम पुलिस महकमे में बदलाव कर रहे है। अधिकांश जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए है। लेकिन अभी एसपी का तबादला नहीं किया है। माना जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्द दी आईपीएस अफसरों की बड़ी तबादला सूची आएगी।