Hindi Newsराजस्थान न्यूज़India-Pakistan Border: 200 goats from Pakistan entered India on Indo-Pak border

भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की 200 बकरियां भारत में घुसीं, तारबंदी काटी 

राजस्थान के बाड़मेर जिले में बॉर्डर के इलाके धनाऊ थाना क्षेत्र में स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सरहद पर लगभग 20 फीट तक तारबंदी को असमाजिक तत्व काट कर ले गए। भनक लगते ही सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 21 July 2024 03:17 PM
share Share

राजस्थान के बाड़मेर जिले में बॉर्डर के इलाके धनाऊ थाना क्षेत्र में स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सरहद पर लगभग 20 फीट तक तारबंदी को असमाजिक तत्व काट कर ले गए। इस घटना की भनक लगते ही सीमा सुरक्षा बल, खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बॉर्डर पर जवानों ने पाकिस्तान की करीब साढ़े तीन सौ बकरियों के एक झुंड को पकड़ा है। सरहद की हिफाजत में मुस्तैद बीएसएफ ने निगरानी को बढ़ा दिया है। जिले धनाऊ थाना इलाके के भारत-पाक बॉर्डर की तारबंदी काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से सैंकड़ों की संख्या में बकरियों के एक झुंड जो कि देश की सरहद में घुस गया था। जिसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया है। तारबंदी काटने की एक रिपोर्ट भी धनाऊ थाने में दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने करीब 20 फीट लंबी तारबंदी काटी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी जिले के सरुपे का तला बीएसएफ पोस्ट दो रेतीले टीलों के बीच में से सिंगल लाइन करीब 20-25 फीट काट कर अज्ञात लोग चुरा कर ले गए। शाम को पेट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने इस जगह पर निगरानी बढ़ा दी है। 

धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम के मुताबिक बॉर्डर पर तारबंदी काटने की एक रिपोर्ट मिली है। करीब 20 फिट तक सिंगल लाइन तारबंदी को काट चुरा लिया गया। इस संबंध में तफ्तीश की जा रही है। इधर बॉर्डर पर इस तरह की गतिविधि होने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें