Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Income Tax Department raid in Jaipur raid on 10 locations of a businessman

आयकर विभाग की जयपुर में रेड, एक कारोबारी के 10 ठिकानों पर रेड; हड़कंप

राजस्थान के जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग ने एक कारोबारी समूह के 10 ठिकानों पर छापे मारे है। सिंधी कैंप, चित्रकूट, करधनी और जवाहर नगर सहित कई स्थानों पर छापे मारे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 10 Oct 2023 11:58 AM
share Share

राजस्थान के जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग ने एक कारोबारी समूह के 10 ठिकानों पर छापे मारे है। सिंधी कैंप, चित्रकूट, करधनी और जवाहर नगर सहित कई स्थानों पर छापे मारे है। इसमें विशाल बंसल ग्रुप से जुड़े 10 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार की सुबह आयकर विभाग की टीम विशाल बंसल ग्रुप के ठिकानों पर पहुंची। यहां टीम के अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी कंपनी के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

विशाल बंसल ग्रुप के 10 ठिकानों पर छापा

विशाल बंसल कारोबारी समूह से जुड़े 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। यहां टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है। आयकर की टीम ने इस ग्रुप के सिंधी कैंप, जवाहर नगर, सी स्कीम, बनी पार्क, सांगानेर, दूदू, चित्रकूट, वैशाली नगर इलाकों में कार्रवाई शुरू कर दी है. आयकर की इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी कंपनी के दस्तावेज खंगाल रहे हैं। लेन-देन में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

यहां हुआ था फर्जीवाड़े का खुलासा

राजस्थान के जयपुर में बीते जून महीने में आयकर की टीम ने श्री सीमेंट कंपनी पर छापामार कार्रवाई की थी। इसमें करोड़ों के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। इसमें आयकर की टीम ने श्री सीमेंट के 24 से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें कंपनी की अकाउंट बुक में बड़ी गड़बड़ी मिली थी। इस दौरान टीम ने कंपनी के हरियाणा स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें