Hindi Newsराजस्थान न्यूज़In the paper leak case SOG arrested Rinku Sharma who was carrying a bounty of Rs 50 000

पेपर लीक में आया बड़ा अपडेट, SOG ने 50 हजार का इनामी दौसा से पकड़ा

राजस्थान में पेपर लीक मामले में एसओजी ने 50 हजार के इनामी रिंकू शर्मा को दौसा से गिरफ्तार किया है। रिंकू शर्मा पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा का राइट हैंड कहे जाते है।अहम खुलासे हो सकते है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 21 July 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में पेपर लीक मामले में एसओजी ने 50 हजार के इनामी रिंकू शर्मा को दौसा से गिरफ्तार किया है। रिंकू शर्मा पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा का राइट हैंड कहे जाते है। एसओजी को कई राज हाथ लगने की उम्मीद है। जिसके चलते एसओजी ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से मजिस्ट्रेट ने पेपर लीक आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर सौंपा है। बता दें कि दौसा के लवकुश नगर का रहने वाला रिंकू शर्मा लंबे समय से पेपरलीक मामले में एसओजी की गिरफ्त से फरार चल रहा था। फरार आरोपी पर SOG ने 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। आरोपी रिंकू शर्मा और पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा पर सब इंस्पेक्टर, JEN, CHO सहित करीब 1 दर्जन भर्ती परीक्षाओं का पेपर लीक करने का आरोप है। 

उल्लेखनी है कि इस पूरे मामले में एसओजी ने पेपर लिक माफिया हर्षवर्धन मीणा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी रिंकू शर्मा का नाम भी पेपर लीक में सामने आया था, लेकिन पेपर लीक माफिया पटवारी की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तारी के डर से रिंकू शर्मा फरार हो गया था। 

एसओजी की ओर से लगातार फरार आरोपी रिंकू शर्मा की तलाश की जा रही थी। इसके लिए एसओजी ने दौसा में कई बार आरोपी के ठिकानों पर दबिश भी दी थी, लेकिन रिंकू शर्मा एसओजी के हाथ नहीं लगा था। इस दौरान एसओजी ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें