Hindi Newsराजस्थान न्यूज़In Rajasthan NFSA beneficiaries will also get gas cylinder for Rs 450

राजस्थान में राशन का गेहूं लेने वालों को भी मिलेगा 450 में सिलेंडर, सीएम भजनलाल ने की घोषणा

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने घोषणा की है कि राजस्थान में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना का दायरा अब और बढ़ाया जाएगा। NFSA का लाभ लेने वाले परिवारों को भी 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 30 July 2024 06:50 AM
share Share

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने घोषणा की है कि राजस्थान में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना का दायरा अब और बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कई नई घोषणाएं की। उन्होंने बड़े शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाकर 1000 इलेक्ट्रिक बस चलाने का ऐलान किया. इसके साथ ही सीएम शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए राज्य में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना का दायरा बढ़ा दिया।

पहले राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल श्रेणी के परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता था। जिसका दायरा बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अब राज्य में सभी राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों मतलब एनएफएसए का लाभ लेने वालों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कच्ची बस्तियों में रहने वाले परिवार को पक्का मकान बनवाने के लिए एक लाख रुपये सहायता दी जाएगी. इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिनके खुद के पक्क घर नहीं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें