Hindi Newsराजस्थान न्यूज़In Jhunjhunu the grandson killed his grandfather by attacking his grandfather with a knife and hockey

झुंझुनूं में पोतों ने अपने दादा पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला, इलाज के दौरान मौत

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सावलोद गांव में एक वृद्ध के दो पोतों ने  उस पर चाकू व हॉकी से वार किए। घायल को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 27 Oct 2022 09:10 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सावलोद गांव में एक वृद्ध के दो पोतों ने  उस पर चाकू व हॉकी से वार किए। घायल को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि सावलोद गांव से सूचना मिली थी कि होशियार सिंह (86) पुत्र उदमी राम के साथ उनके दो पोतों ने मारपीट की। उस पर चाकू, हॉकी और अन्य धारदार हथियारों से वार किए। मौके पर पहुंची पुलिस घायलावस्था में वृद्ध को सिंघाना अस्पताल लेकर आई। अस्पताल में इलाज के दौरान होशियार सिंह की मौत हो गई।

आरोपी फरार, पुलिस कर रही है तलाश

पुलिस के अनुसार आरोपी पोते अमित कुमार उर्फ बंटीया पुत्र सुभाष व मनीष कुमार पुत्र विजेंद्र वारदात के बाद से फरार हैं। आरोपी अमित कुमार झालावाड़ पुलिस से बर्खास्त सिपाही है। आरोपी मनीष सबसे पहले अपनी बहन मनीषा से झगड़ रहा था. इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए आरोपी अमित के पिता संजय कुमार आए, तो उसने उसके साथ भी मारपीट की। वहीं, जब बुजुर्ग भी झगड़े में बीच बचाव करने आया तो उसके सिर पर हॉकी और चाकू से वार किया गया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

मामले की जांच जारी 

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। सिंघाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उस पर चाकू व हॉकी से वार किए गए। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें