Hindi Newsराजस्थान न्यूज़In Dholpur CM Ashok Gehlot targeted fiercely by remembering Sachin Pilot rebellion

'अमित शाह का 10 करोड़ लौटा दें बगावत करने वाले MLA', गहलोत की सचिन पायलट पर फायरिंग

राजस्थान में सीएम अशोक गहोलत ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को पैसे बांटे गए जो अभी तक वापस नहीं दिए गए हैं। पैसा लोटा दो नहीं तो अमित शाह धमकाएगा। 

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 7 May 2023 06:06 PM
share Share

राजस्थान में सीएम अशोक गहोलत ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है। सीएम गहलोत ने कहा कि 2020 में हमारी सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा गया था। करोड़ों खर्च किए गए लेकिन विधायकों के साथ देने के चलते मैंने सरकार बचाई। धौलपुर में महंगाई राहत कैंप को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को पैसे बांटे गए जो अभी तक वापस नहीं दिए गए हैं। मैंने विधायकों से कहा है कि वह पैसे अपने पास मत रखो अगर रखोगे तो हमेशा आप पर दबाव बना रहेगा। अमित शाह धमकाएगा। डराएगा। जैसा वह गुजरात में धमकाता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खतरनाक खेल खेलते हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सचिन पायलट ने बाड़मेर में अपने समर्थक विधायकों संग सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा था। मंच पर पायलट के साथ 2020 में गुड़गांव के मानेसर में ठहरने वाले विधायक भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि सीए गहलोत ने पायलट की बगावत को याद कर जवाबी हमला बोला है।  बता दें पायलट ने बाड़मेर में कहा था कि वह किसी से डरने वाला नहीं है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। 

खर्च हो गए तो पार्टी से दिलवा दूंगा 

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के अंदर पैसे बांट दिए। पैसे वापस नहीं दे रहे है वो लोग। मुझे चिंता लगी है वो लोग पैसे वापस क्यों नहीं मांग रहे है। मैंने यहां तक कह दिया है अपने विधायकों से जो भी पैसा लिया है, 10 करोड़ लिया, 20 करोड़ लिया।  खर्च कर दिया हो तो वह मैं दूंगा। एआईसीसी से दिलवा दूंगा। वापस अमित शाह को दो। 10 करोड़ दो या 15 करोड़ दो। अमित शाह का पैसा मत रखो। उसका पैसा रखोगे तो वह हमेशा दबाव बनाए रखेगा। डराएगा। धमकाएगा।

अमित शाह ने सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा 

सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि कोरोना काल के बीच अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मिलकर सरकार गिराने का षड्यंत्र किया। विधायकों को पैसे बांटे गए। रोहित बोहरा, दानिश अबरार औऱ गिर्राज सिंह मलिंगा ने हमें समय पर सूचना दे दी। इसलिए हमारी सरकार गिरने से बच गई। गहलोत धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मरैना कस्बे में महंगाई राहत कैंप के अवलोकन के बाद जनसभा को संबोधित किया। गहलोत ने विधायक रोहित बोरा की जमकर तारीफ कीष इस दौरान सीएम के साथ पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे।

गलती कर दी तो कोई बात नहीं 

सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने विधायकों से कहा कि गलती कर दी कोई बात नहीं, भूलो माप करो। खर्च कर दिया एक- दो करोड़ बता दीजिए मुझे। उनका पैसा वापस दो। ताकि आप ईमानदारी से का कर सके। मैं पूरा साथ दूंगा आपका। राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने मुझे मुख्यमंत्री बना दिया। सोनिया गांधी ने तीन बार सीएम बना दिया। मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं सबको साथ लेकर चलू। मैं पार्टी को जिता कर लाऊं। मैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करता रहूं। बचपन से ही मेरा स्वभाव सेवा करना है। 

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें