Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Illegal construction in a 450-year old temple in Bharatpur demolished people protested

भरतपुर में 450 साल पुराने मंदिर में अवैध निर्माण तोड़ा, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

राजस्थान के भरतपुर के कुम्हेर गेट स्थित जवाहरवीर बाबा के मंदिर परिसर में अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ा। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 26 June 2024 06:13 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के भरतपुर के कुम्हेर गेट स्थित जवाहरवीर बाबा के मंदिर परिसर में अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ा। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने बताया कि यह मंदिर करीब 450 साल पुराना है। चारदीवारी को तोड़े जाने पर मंगलवार देर रात तक बवाल मचा रहा। लोग प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर आ गए और जमकर प्रदर्शन किया। रास्ता जाम कर दिया। प्रशासन का कहना है कि उसने सिर्फ अवैध कब्जे को हटाया है। और यह कार्रवाई मंडित कमेटी की शिकायत मिलने के बाद की गई है।

 मंगलवार को प्रशासन बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा और चारदीवारी को हटाना शुरू कर दिया। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ जुटना शुरू हो गई। प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। देर रात तक विरोध प्रदर्शन जारी था। लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए रास्ते भी जाम कर दिए। बुलडोजर चलने के दौरान लोगों ने आरती शुरू कर दी। इससे प्रशासन ने अपनी कार्रवाई बीच में ही छोड़ दी।

बताया जा रहा है कि हाल ही में प्रशासन ने  मंदिर कमेटी को पत्र लिख कर ऊंची चार दीवारी को हटाने के लिए कहा था। आज मंदिर कमेटी के लोगों ने एसडीएम के समक्ष अपना पक्ष रखा। लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने मंदिर कमेटी की बात को अनदेखा करते हुए शाम को पुलिस बल के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी। मंदिर का काफी हिस्सा गिरा दिया गया। शासन की इस कार्रवाई की जैसे ही लोगों को जानकारी हुई, मौके पर भरी भीड़ जमा हो गई। शाम करीब सात बजे आरती करना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई रोककर वहां से बैरंग लौट गए। लोगों ने इसके बाद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया।  
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें