Hindi Newsराजस्थान न्यूज़IAS Transfer List: CM Bhajanlal in action 17 IAS close to Gehlot transferred see list

गहलोत के करीबी 17 IAS का तबादला, 7 IPS भी किए इधर से उधर; देंखे लिस्ट 

राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल किया है। 13 सीनियर IPS के तबादले के बाद भजनलाल सरकार ने 17 IAS और 7 IPS के तबादले कर दिए है। गौरव गोयल राज्यपाल के सचिव होंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 2 Feb 2024 05:24 AM
share Share
Follow Us on

17  IAS Transfer List: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल की प्रक्रिया जारी है। 13 सीनियर आईपीएस के तबादले के बाद भजनलाल सरकार ने 17 आईएएस और 7 आईपीएस के तबादले कर दिए है। देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। सभी अफसर गहलोत सरकार में अहम पदों पर तैनात थे। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार आईएएस गौरव गोयल राज्यपाल के सचिव होंगे। जबकि सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर लगाया गया है। इसके साथ ही भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव युवा मामले व खेल विभाग जयपुर, राजन विशाल को शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जन अभियोग निराकरण मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर, मुकुल शर्मा को प्रबंध निदेशक राजसिको जयपुर और प्रबंध निदेशक ग्रामीण आकर्षित क्षेत्र विकास अभिकरण जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. यह तीनों अधिकारी अपने मूल विभाग के साथ-साथ इन अतिरिक्त विभागों के कार्यभार का भी कामकाज संभालेंगे। 

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार एपीओ चल रहे 7 आईपीएस अफसरों को सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। अमित जैन सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त जायल, नागौर, शाहीन सी सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त सीकर, जिला सीकर, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त सदर, जिला बीकानेर, प्रशांत किरण सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त राजगढ़, जिला चूरू,बी. आदित्य सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त श्रीगंगानगर, जिला श्रीगंगानगर, अभिषेक अंडासु सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व जोधपुर आयुक्तालय, मनीष कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक मावली जिला उदयपुर लगाए गए है। 

इन अफसरों का हुआ तबादला 

इसी प्रकार भावनी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयोजना सांख्यिकी विभाग जयपुर, विकास सीतारामजी को प्रमुख शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गोपालन विभाग जयपुर, डॉ. पृथ्वीराज को प्रमुख शासन सचिव श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग जयपुर, पूर्ण चंद किशन को प्रमुख शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता रोजगार विभाग जयपुर, गौरव गोयल को सचिव राज्यपाल जयपुर , विजयपाल सिंह को आयुक्त संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर, रश्मि गुप्ता को शासन सचिव गृह विभाग जयपुर, विश्राम मीणा को निर्देश एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जयपुर में तबादला किया गया है।

नेहा गिरी और अनुपमा जोरवाल को मिली जिम्मेदारी 

नेहा गिरी को प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड जयपुर, अनुपमा जोरवाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर, मुकुल शर्मा को संयुक्त शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर, सुरेश कुमार ओला को निदेशक एवं पदेन शासन सचिव स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, प्रियंका गोस्वामी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, किशोर कुमार को निदेशक सिविल एविएशन मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग व कंट्रोलर सर्किट हाउस एवं नियंत्रण पदेन संयुक्त सचिव स्टेट मोटर गैराज विभाग जयपुर, डॉक्टर महेंद्र खडगावत को निदेशक राज्य बीमा प्राधिकरण निधि विभाग जयपुर, गिरधर को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर में तबादला किया गया है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें