Hindi Newsराजस्थान न्यूज़IAS Transfer List: Bhajanlal government transferred 12 IAS removed officers close to Gehlot

भजनलाल सरकार ने 2 IAS के किए तबादले, 12 को अतिरिक्त प्रभार; देखें लिस्ट

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 2 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। जबकि 12 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्य भार सौंपा है। कार्मिक विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है। जल्द बड़ी सूची आ सकती है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 25 Jan 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 2 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। जबकि 12 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्य भार सौंपा है। कार्मिक विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है। जल्द बड़ी सूची आ  सकती है। आईएएस आनंद कुमार और कुलदीप रांका का अतिरिक्त कार्य भार सौपा है।  एपीओ चल रहे वरिष्ठ आईएएस आलोक को सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। उन्हें प्रमुख आवासी आय़ुक्त नई दिल्ली लगाया गया है। जबकि जसमित सिंह संधू को जिला कलेक्टर सलूंबर लगाया गया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन और  श्रेया गुहा को अध्यक्ष राजस्थान राज्य बस सर्विस टर्मिनल विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त भार सौंपा है।  इसी प्रकार गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  आनंद कुमार को आयुक्त नागरिक सुरक्षा विभाग का प्रभार सौंपा है। 

इनकों सौंपा अतिरिक्त प्रभार

वहीं, IAS आरती डोगरा को अध्यक्ष राजसिको इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, IAS लक्ष्मण सिंह कुड़ी को निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं संयुक्त शासन सचिव प्रशासन कृषि विपणन बोर्ड जयपुर, IAS प्रज्ञा केवलरमानी को निदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर, IAS डॉ रश्मि शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेला विकास प्राधिकरण पर्यटन विभाग जयपुर, IAS गौरव अग्रवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर ग्रामीण, IAS सलोनी खेमका को उप मुख्य कार्यकारी खुशखेडा-भिवाड़ी नीमराना क्षेत्र विकास प्राधिकरण रीको लिमिटेड क्षेत्र तिजारा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी प्रकार IAS अमिताभ शर्मा को अध्यक्ष राजसिको जयपुर एवं आयुक्त राजस्थान फाऊंडेशन जयपुर, IAS वैभव गालरिया को अध्यक्ष राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड जयपुर, IAS टी रविकांत को अध्यक्ष जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें