Hindi Newsराजस्थान न्यूज़IAS Tina Dabi: Will good days come for IAS Tina Dabi in Bhajanlal government Rajendra Rathod has hit the target

भजनलाल सरकार में IAS टीना डाबी के आएंगे अच्छे दिन? जानिए राजेंद्र राठौड़ क्यों हुए थे नाराज

राजस्थान में नई सरकार के गठन के साथ ही अफसरों के फेरबदल की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में सवाल उठता है कि  मैटरनिटी लीव आईएएस टीना डाबी की नई सरकार के साथ ट्यूनिंग कैसी रहेगी। यह देखना होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 21 Jan 2024 03:43 PM
share Share
Follow Us on

Tina Dabi News: राजस्थान में नई सरकार के गठन के साथ ही अफसरों के फेरबदल की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में सवाल उठता है कि  मैटरनिटी लीव आईएएस टीना डाबी की नई सरकार के साथ ट्यूनिंग कैसी रहेगी। पिछली गहलोत सरकार में टीना डाबी को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया था। लेकिन उसके बाद मातृत्व अवकाश पर चलीं गई। इस दौरान राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हो गया है। बता दें बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ कई बार इशारों में टीना डाबी को निशाने पर ले चुके हैं। उल्लेखनीय है कि चार साल पहले राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने यूपीएससी की टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी के सीएए के खिलाफ फेसबुक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा था- अगर अफसरों को रोका नहीं गया तो इनका राजनीतीकरण हो जाएगा। टीना की फेसबुक पोस्ट पर सीएए को देश को तोड़ने वाला कानून बताया गया था। हालांकि, टीना ने पहले ही साफ किया था कि वो पोस्ट एक फेक अकाउंट से किया गया था, जिसकी वह एफआईआर करा चुकी थीं।

राठौड़ ने सदन में उठाया था मामला

राजेंद्र राठौड़ ने सदन में कहा- नागरिक संशोधन कानून पास कर दिया गया है। हिंदुस्तान की लोकसभा ने, राष्ट्रपति ने उसे स्वीकृति दी है। मैंने भीलवाड़ा में एसडीएम आईएएस टीना डाबी का फेसबुक पोस्ट पढ़ा था। टीना डाबी सीएए को देश को तोड़ने वाला कानून बता रही हैं। वहीं टीना डाबी सोनिया गांधी के जन्मदिन पर बधाई का संदेश भी देती है। अगर इन चीजों को नहीं रोका गया और इसी प्रकार राजनीतीकरण होता रहा तो बात कहां की कहां चली जाएगी। सुशासन की बात तो अलग है। राजेंद्रओ राठौड़ ने कहा था-वहीं टीना डाबी सोनिया गांधी के जन्मदिन पर बधाई का संदेश भी देती है। अगर इन चीजों को नहीं रोका गया और इसी प्रकार राजनीतीकरण होता रहा तो बात कहां की कहां चली जाएगी। सुशासन की बात तो अलग है।

सोशल मीडिया से बनाई दूरी?

सत्ता परिवर्तन के बाद राजस्थान के जैसलमेर की पूर्व कलेक्टर टीना डाबी इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर नहीं आ रही हैं। 
टीना डाबी की अंतिम पोस्ट 25 दिसंबर की है। इसमें 8 फोटो अटैच की गई हैं। इस पोस्ट में टीना अपने पति प्रदीप गवांडे, बहिन आईएएस रिया डाबी, उनके पति आईपीएस मनीष कुमार के साथ उनका बेबी भी नजर आ रहा है। इन ग्रुप फोटोज को 2 लाख 31 हजार से ज्यादा फेन्स ने लाइक किया। ट्विटर अकाउंट पर टीना ने अंतिम पोस्ट 26 अप्रैल 2023 को की, जिसमें उन्होंने देवीकोट फतेहगढ़ की फोटो शेयर की थी। मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर थीं। 14 जुलाई 2023 को उन्होंने अलविदा जैसलमेर के साथ इंस्टाग्राम पेज पर ग्रुप फोटो शेयर की थी। इसके बाद सिर्फ 4 पोस्ट और कीं। 4 नवंबर 2023 को टीना ने एक क्यूट सी फोटो शेयर की थी। फिर 9 नवंबर को दूसरी पोस्ट की, जिसमें वे अपने माता-पिता, पति और बच्चे के साथ दिखाई दे रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें