गहलोत की सचिव रहीं आरती डोगरा चर्चा में क्यों है, भजनलाल सरकार ने दी ये जिम्मेदारी
राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार ने 40 आईएएस अफसरों को तबादले किए है। गहलोत की सचिव रहीं आऱती डोगरा को नई पोस्टिंग मिली है। भजनलाल सरकार ने सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग की सेक्रेटरी बनाया है।
राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार ने 40 आईएएस अफसरों को तबादले किए है। गहलोत की सचिव रहीं आऱती डोगरा को नई पोस्टिंग मिली है। भजनलाल शर्मा सरकार ने सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग की सेक्रेटरी बनाया है।आरती डोगरा पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के दौरान सीएम सेक्रेटरी के सबसे महत्वपूर्ण ओहदे पर रहीं थीं। सरकार बदलने के साथ ही वे अन्य कुछ अधिकारियों के साथ एपीओ कर दी गई थीं, जिसके बाद उन्हें नई ज़िम्मेदारी मिलने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी।गहलोत सरकार के सीएमओ में तैनात रहीं आईएएस आरती डोगरा इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर ज़िम्मेदारी संभाल चुकी हैं। उनके कामकाज और नवाचारों की सराहना खुद सरकार से लेकर आम जनता तक कई बार कई चुकी है।
पूर्व सीएम की सेक्रेटरी रहीं है आऱती
पूर्व सीएम की सेक्रेटरी तैनात होने से पहले डोगरा स्पेशल सेक्रेटरी टू सीएम, जॉइंट सेक्रेटरी टू सीएम, अजमेर कलक्टर, बीकानेर कलक्टर, बूंदी कलक्टर, जोधपुर विद्युत वितरण निगम में प्रबंध निदेशक, अजमेर के ब्यावर में एसडीएम और अलवर एसडीएम पदों का महत्वपूर्ण ज़िम्मा बखूबी संभाल चुकी हैंआरती मूल रूप से देहरादून से हैं लेकिन उन्होंने राजस्थान में परचम बुलंद किया हुआ है। बीकानेर कलेक्टर रहते हुए अप्रैल, 2013 में उन्होंने खुले में शौच से मुक्ति का अभियान ‘बंको बीकाणो’ की शुरुआत की थी, जिसकी काफी सराहना हुई। उनके इस अभियान को पंजाब, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी सराहा गया। अभियान के तहत गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान के तहत 196 ग्राम पंचायतों का सत्यापन किया गया।
अभियान को भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली
बंको बीकाणो अभियान के दौरान बीकानेर देश का पहला ऐसा जिला बना, जहां पक्के शौचालयों की मॉनिटरिंग आउट कम ट्रैकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से मोबाइल द्वारा की जाने लगी। डोगरा दूसरे प्रांतों के अफसरों को भी इस अभियान का प्रजेंटेशन दे चुकी हैं। देश के 18 राज्यों के प्रतिनिधिमंडल ने अभियान का अध्ययन किया। ब्रिटेन, थाइलैंड, यूएसए, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल आदि देशों के प्रतिनिधियों ने बीकानेर आकर अभियान की जानकारी ली। इसी तरह से डोगरा का मिशन अगेंस्ट एनीमिया और ‘डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स अभियान को भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली।