Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Hindu organizations call for bandh today to protest against removal of Hanuman temple in Sirohi Rajasthan

राजस्थान के सिरोही में हनुमान मंदिर हटाने का भारी विरोध, पुलिस बल तैनात; जानें मामला

राजस्थान के सिरोही जिले में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर एक हनुमान मंदिर हटाया गया। इसके विरोध में भाजपा और हिंदू संगठनों ने आज आबूरोड बंद का आह्वान किया है। पुलिस बल तैनात किया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 24 Nov 2022 12:53 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सिरोही जिले में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर एक हनुमान मंदिर हटाया गया। इसके विरोध में भाजपा और हिंदू संगठनों ने आज आबूरोड बंद का आह्वान किया है। सुरक्षा की दृष्टि से आबूरोड में भारी पुलिस बल तैनात किया गयाा है। संगठनों के आह्वान के बाद सुबह से आबू रोड पर बंद जैसा माहौल दिखाई दे रहा है। बीजेपी के पदाधिकारी और हिंदू संगठनों के लोग दुकानदारों से बंद की अपील करते हुए नजर आए। सुबह से टोली बनाकर बंद करने की अपील कर रहे है।

हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान 

बता दें, बुधवार को आबू रोड सातपुर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद तालाब पर बने मंदिर और अन्य अतिक्रमण  को हटाया गया। इस कार्रवाई के विरोध में बीजेपी और हिंदू संगठनों ने विरोध करते हुए सांकेतिक रूप से गिरफ्तारियां दी। इसके विरोध में आज बीजेपी विधायक जगसीराम कोली और हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। संगठनों के आह्वान के बाद सुबह से आबू रोड पर बंद जैसा माहौल दिखाई दे रहा है। बीजेपी के पदाधिकारी और हिंदू संगठनों के लोग दुकानदारों से बंद की अपील करते हुए नजर आए। सुबह से टोली बनाकर बंद करने की अपील कर रहे है।

कोर्ट के आदेश पर हटाया मंदिर

उल्लेखनीय है कि बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की ओर से हनुमान मंदिर को हटाया गया था। उसके बाद जनता में रोष देखा गया है। पुलिस और गुस्साए लोगों में झड़प भी हुई। साथ ही पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। जिसमें कुछ लोगों और पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने बंद का आह्लान किया है। जिसके बाद सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल आबूरोड पर मौजूद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें