Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Hijab ban Controversy: Kirori Lal Meena gave a big statement regarding Hijab ban

राजस्थान में हिजाब पर बैन क्यों लगना चाहिए? भजनलाल के मंत्री किरोड़ी लाल ने बताई ये वजह

राजस्थान में बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हिजाब को लेकर बड़ा बयान दिया है। किरोड़ी लाल ने कहा कि राजस्थान में हिजाब पर बैन लगना चाहिए। सीएम से बात करेंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 29 Jan 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हिजाब को लेकर बड़ा बयान दिया है। किरोड़ी लाल ने कहा कि राजस्थान में हिजाब पर बैन लगना चाहिए। सोमवार को मीडिया बात करते हुए राजस्थान के कृषि मंत्री ने कहा कि कई देशों में हिजाब पर प्रतिबंध है, यहां भी हिजाब पर प्रतिबंध होना चाहिए। किरोड़ी लाल ने कहा- कहा कि अनुशासन के लिये जरूरी की सभी को एक ही ड्रेस में आना चाहिए। ऐसे कोई भी कुछ भी ड्रेस पहनकर आ जाएगा। कोई थानेदार ही कह देगा कि में तो कुर्ते पायजामे में आऊंगा। 

मुख्यमंत्री से बात करूंगा 

किरोड़ी लाल ने कहा  कि कई देशों में तो हिजाब प्रतिबंधित है। मैं स्वयं मुख्यमंत्री से बात करूंगा। एक होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में स्कूलों में लड़कियों को हिजाब पहनकर स्कूल नहीं जाने के फैसले को लेकर बवाल हुआ था। हालांकि दिसंबर 2023 में, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फ़ैसला लिया। उन्होंने कहा कि पहनने और भोजन का चयन व्यक्तिगत मामला है। 

बीजेपी विधायक का हुआ था वीडियो वायरल

बता दें आज बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक स्कूल का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वह मुस्लिम छात्राओं से हिजाब को लेकर कुछ कहते हुए नजर आ रहे है। इस घटना के बाद मुस्लिम छात्राओं ने जयपुर में थाने का घेराव किया और केस दर्ज करने की मांग। हालांकि, पुलिस का भारी जाप्ता तैनात कर दिया गया। पुलिस के अधिकारी मामले में समझाइश करते हुए नजर आए।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें