Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Hanumangarh News: Roof collapsed due to rain in Hanumangarh 2 brothers died

राजस्थान में बारिश में डूबी जिंदगी, हनुमानगढ़ में बारिश से छत गिरी; 2 भाइयों की मौत

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। हनुमानगढ़ जिले में वर्षा जनित हादसे में 2 भाइयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बारिश से मकान की छ गिर गई। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। बारिश का दौर जारी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 7 July 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। हनुमानगढ़ जिले में वर्षा जनित हादसे में 2 भाइयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बारिश से मकान की छ गिर गई। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। टिब्बी थाना पुलिस के मुताबिक, राठीखेड़ा ग्राम पंचायत की चक 2 जीजीआर में खेत में मकान की रविवार को छत गिर गई। घर में सो रहे पांच लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद सभी को बाहर निकाला और टिब्बी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दरभंगा (बिहार) निवासी अमित कुमार (24) और उसके सगे भाई सुमित कुमार (26) की मौत हो गई। हादसे में अभिषेक, भरत, राम भरोसे घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परिवार के साथ मजदूरी करते थे दोनों भाई 

पुलिस के मुताबिक, मृतक दोनों सगे भाई अपने परिवार सहित पिछले काफी वर्षों से दरभंगा से आकर हनुमानगढ़ में खेत में मजदूरी का कार्य कर रहे थे। खेत में बने मकान में रहते थे। रविवार को सुबह 5 बजे छत गिर गई। हादसे में अमित कुमार और सुमित कुमार की मौत हो गई। पुलिस के बताया कि प्रथम दृष्टया बरसात की वजह से छत गिरना से दोनों की मौत की बात सामने आई है। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें