Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Hanumangarh News: Road accident in Hanumangarh 4 people of the same family died

Hanumangarh News : हनुमानगढ़ में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र में हनुमानगढ़-चूरू स्टेट हाईवे पर बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 14 March 2024 11:15 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र में हनुमानगढ़-चूरू स्टेट हाईवे पर बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। एक युवक को हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। बोलेरो सवार मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा गुरुवार सुबह करीब आठ बजे रावतसर में हुआ।थानाधिकारी वेदपाल के अनुसार हादसा मेगा हाइवे सरदारशहर रोड पर धन्नासर के पास हुआ। बोलेरो व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल रामचंद्र व गजानंद को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया. जहां से दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

इन लोगों की गई जान

पुलिस के अनुसार मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है, जो सभी चूरू जिले के मेलुसर गांव के रहने वाले थे। हादसे में विमला पत्नी ओमप्रकाश महर्षि, रचना पत्नी लोकेश, मंजू पत्नी दिविक्रम और मनसाराम पुत्र पूर्णाराम प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सभी शवों को रखवाया दिया है। वहीं, घायल रामचंद्र व गजानंद का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल चूरू के निवासी हैं और खेत्रपाल बाबा जी मंदिर रावतसर में माथा टेकने आ रहे थे। तभी बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ओवरटेक के चक्कर में ये हादसा हुआ है। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो गाड़ी के परखचे उड़ गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें