जयपुर सराफा बाजार में सोना-चांदी के की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट भाव
राजस्थान में सोमवार को सोने की कीमतों में 200 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 74500 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 200 रुपए की तेजी रही।
राजस्थान के जयपुर सराफा बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद शनिवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन सोमवार को एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। सोमवार को सोने की कीमतों में 200 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 74500 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 200 रुपए की तेजी देखने को मिली और 22 कैरेट सोने के दाम 69800 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है और चांदी में 1000 रुपए की बढ़त देखने को मिली। जिसके बाद चांदी के दाम 85700 रुपए प्रति किलो रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।