Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Gehlot government transferred 9 IPS officers including 2 IAS

कोटा में बढ़ती आत्महत्याओं के बीच कलेक्टर का तबादला, 9 IPS भी बदले; देखें लिस्ट

राजस्थान में दो आईएएस समेत 9 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए है। देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश कर दिए है। कोटा में बढ़ती आत्महत्याओं के बीच महावीर प्रसाद मीणा को नया कलेक्टर बनाया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 4 Oct 2023 08:39 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में दो आईएएस समेत 9 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए है। देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश कर दिए है। कोटा में बढ़ती आत्महत्याओं के बीच कलेक्टर ओपी बुनकर का तबादला कर दिया है। महावीर प्रसाद मीणा को नया कलेक्टर बनाया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर अब भंडारण निगम में एमडी होंगे। जबकि  महावीर प्रसाद मीणा को कोटा कलेक्टर लगाया है। बता दें कोचिंग सिटी कोटा में 8 महीने में ही 24 स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। सरकार की तमाम गाइडलाइंस का असर नहीं हुआ है। यह सिलसिला जारी है। हालांकि, कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे। लेकिन इसके बावजूद घटनाओं पर रोक नहीं लग पाई है। माना जा रहा है कि तबादले के पीछे यह भी एक वजह हो सकती है।

इन आईपीएस का हुआ तबादला 

IPS अमतृ कलश- ADG, पुलिस उग्रवाद निरोधी दस्ता एवं विशेष प्रचलन समूह, अशोक कुमार राठौड़- ADG, सतर्कता, जयपुर, राजेश मीणा- पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा जयपुर, राजेश सिंह- DIG, आयोजन आधुनिकीकरण और कल्याण, जयपुर, राम मूर्ति जोशी- पुलिस अधीक्षक, इंटेलिजेंस, जयपुर, विनीत कुमार बंसल- पुलिस अधीक्षक, GRP, जोधपुर, नारायण टोगस- पुलिस अधीक्षक, नागौर  हनुमान प्रसाद मीणा- पुलिस अधीक्षक, फलोदी. राजेश कुमार कांवट- DCP, (ट्रैफिक) जोधपुर लगाया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें