Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Former governor Satyapal Malik targeted the Modi government on the strike of women wrestlers

तो केंद्र सरकार को रगड़नी पड़ेगी नाक, महिला पहलवानों के मुद्दे पर ऐसा क्यों बोले सत्यपाल मलिक

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजस्थान के अलवर जिले में जाट समाज के एक कार्यक्रम में कहा- मुझे गलत तरीके से बंद किया गया तो आग लग जाएगी। हम 4 राज्यों में है। मलिक ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 18 June 2023 07:51 PM
share Share

 Satyapal Malik Visit Alwar News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजस्थान के अलवर जिले में जाट समाज के एक कार्यक्रम में कहा- मुझे गलत तरीके से बंद किया गया तो आग लग जाएगी। हम 4 राज्यों में है। आज हमारी RAS लड़की देखकर खम्मा घणी कहते है, जो कभी हमें घोड़ी पर नहीं बैठने देते थे। मलिक ने मृत्यु भोज, दहेज और मकान पर पैसे खर्च नहीं करने की अपील की। बच्चों को शिक्षा दिलाने की बात कही। मलिक ने जाट सीएम पर कहा कि राजस्थान में हम इतनी संख्या में है फिर जाट सीएम नहीं बना सके। हमारी मांग जारी रहेगी। 

पीएम ने मणिपुर हिंसा पर नहीं दिया बयान 

पहलवानों के मुद्दे पर पूर्व राज्यपाल ने कहा कि यह शर्म की बात है जब पहलवान जीत कर आते हैं, तो उनको बुलाया जाता है और उनको सम्मानित किया जाता है। उस समय उन्हीं पहलवानों को बहन बेटी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि खाप पंचायत अपनी जगह है, लेकिन एक बार अगर राजस्थान में पहलवानों ने मीटिंग की, तो केंद्र सरकार नाक रगड़ कर उनसे बातचीत करेगी। सतपाल मलिक ने कहा कि मैं किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा और न चुनाव लडूंगा, लेकिन जो अच्छा कैंडिडेट होगा उसके समर्थन में प्रचार जरूर करूंगा।मलिक ने कहा कि अगर आने वाले तीनों विधानसभा चुनाव में भाजपा को नहीं हराया गया, तो मणिपुर जैसे हालात इन राज्यों में भी होंगे। मणिपुर में हिंसा हो रही है। देश जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री अमेरिका जा रहे हैं। आखिर अमेरिका में ऐसा क्या रखा है ? केंद्र सरकार मणिपुर के मुद्दे पर चुप है। मोदी ने अभी तक मणिपुर के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। मणिपुर में लोगों को मारा जा रहा है व उनके घरों को जलाया जा रहा है। लेकिन एक बार भी प्रधानमंत्री वहां नहीं गए।

कांग्रेस को गहलोत-पायलट मुद्दा सुलझाना चाहिए 

सतपाल मलिक ने कहा कि प्रदेश में वसुंधरा राजे को भाजपा लेकर नहीं आएगी और बिना वसुंधरा राजे के प्रदेश में कोई काम नहीं होगा तो वहीं कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सचिन पायलट के मुद्दे को कांग्रेस को सुलझा लेना चाहिए। एमएसपी मुद्दे का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार की नीयत नहीं है। क्योंकि इसमें सरकार के करीबी अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों का नुकसान होगा। प्रदेश में जाट मुख्यमंत्री के मुद्दे पर सतपाल मलिक ने कहा कि खुद जाट समाज इसके लिए जिम्मेदार है। पिछली सरकार में क्रॉस वोटिंग जाट विधायकों ने की, लेकिन इस बार प्रयास किए जाएंगे कि प्रदेश में जाट मुख्यमंत्री बने।

अगला लेखऐप पर पढ़ें