Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Fierce stone pelting between two communities over minor dispute in Gangapur City of Sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर में दो समुदायों में जमकर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने संभाला मोर्चा; जानें मामला

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी क्षेत्र मे मंगलवार रात टेम्पो लगाने की मामूली सी बात को लेकर शुरू हुए झगड़े ने विवाद का रूप ले लिया। दो समुदाय आमने-सामने हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 7 Dec 2022 12:16 PM
share Share
Follow Us on

Gangapur, Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी क्षेत्र मे मंगलवार रात टेम्पो लगाने की मामूली सी बात को लेकर शुरू हुए झगड़े ने विवाद का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि दो समुदाय आमने सामने आ गए फिर जमकर पथराव हुआ। हालांकि, कोई हताहत नहीं है। पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।पत्थरबाजी के चलते सड़क पर हर तरफ पत्थर ही पत्थर हो गए। पुलिस और प्रशासन आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों ही समुदायों के लोगो से वार्ता कर बामुश्किल मामला शांत करवाया. गंगापुरसिटी एडीएम नवरत्न कोली व एएसपी प्रकाश चंद द्वारा दोनों समुदायों के पांच-पांच लोगों को लेकर शांति समिति का गठन किया। 

टेंपो लगाने की बात को लेकर हो गया विवाद 

जानकारी के अनुसार, टेंपो स्टैंड पर टेंपो लगाने की बात को लेकर टेंपो चालक चंदन खारवाल व शाहबान निवासी बड़ी उदई के बीच आपस मे कहासुनी हो गई। दोनों के बीच हुई आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दो समुदाय आमने-सामने हो गए और दोनों समुदायों के लोगों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी के साथ ही गांव में तमाव फेल गया और दोनों ही समुदायों के लोग आपस में मारने-मरने पर उतारू हो गए। 

पुलिस ने संभाल लिया मोर्चा 

सूचना पर मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल में मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान एडीएम नवरत्न कोली व एएसपी प्रकाश चंद ने दोनों समुदायों के लोगों से वार्ता की और आपस के समझाइस की। पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारियों की समझाइस पर दोनों समुदायों के लोगों में आपस मे सहमति बन गई। गांव में शांति व्यवस्था कायम की गई। हालांकि सुरक्षा के मध्यनजर गांव में भारी पुलिस बल के साथ ही आरएसी का जाब्ता तैनात है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें