Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ED summons Rajasthan CM Ashok Gehlot brother Agrasen Gehlot questioning in fertilizer scam case

राजस्थान के CM अशोक गहलोत के भाई को ED का समन, फर्टिलाइजर स्कैम मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

फर्टिलाइजर स्कैम मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर तलब किया है। अग्रसेन गहलोत को सोमवार को जयपुर में एजेंसी के समक्ष...

Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Mon, 27 Sep 2021 09:56 AM
share Share

फर्टिलाइजर स्कैम मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर तलब किया है। अग्रसेन गहलोत को सोमवार को जयपुर में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। आज उनसे फर्टिलाइजर स्कैम मामले में पूछताछ की जाएगी।

पिछले साल ईडी ने कथित फ्रटिलिटी स्कैम में अग्रसेन गहलोत से जुड़े विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी। उन्हें ईडी के सामने भी तलब किया गया था लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।

ई़डी के अधिकारियोंन ने जोधपुर राजस्थान में छह, पश्चिम बंगाल में दो, गुजरात में चार स्थानों और दिल्ली में एक स्थान पर छापेमारी की थी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह अग्रसेन गहलोत की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कहा था कि वह ईडी की जांच में सहयोग करेंगे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी राजस्थान के मुख्यमंत्री के करीबी लोगों को निशाना बनाकर अपना शिकार बना रही है। बीजेपी ने गहलोत के भाई पर 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक निर्यात करने का आरोप लगाया है, उस समय यूपीए सरकार सत्ता में थी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें