Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dungarpur police seized 300 kg silver and Rs 24 lakh cash at Ratanpur border of Gujarat in Rajasthan

डूंगपुर पुलिस ने गुजरात बाॅर्डर पर 300 किलो चांदी पकड़ी, 24 लाख कैश जब्त; दो तस्कर डिटेन

राजस्थान में गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर डूंगरपुर की बिछीवाड़ा पुलिस एक लग्जरी कार से 300 किलो चांदी के साथ ही 24 लाख से ज्यादा का कैश बरामद किया है। 2 तस्करों को भी पकड़ा है। जांच जारी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 28 Sep 2023 06:20 PM
share Share

Dungarpur  Crime News: राजस्थान में गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर डूंगरपुर की बिछीवाड़ा पुलिस एक लग्जरी कार से 300 किलो चांदी के साथ ही 24 लाख से ज्यादा का कैश बरामद किया है। पुलिस ने 2 तस्करों को भी पकड़ा है। आरोपी अवैध चांदी और कैश को आगरा से तस्करी कर गुजरात के राजकोट ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए है। एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि लग्जरी कार से अवैध चांदी की तस्करी करने की सूचना मिली थी। इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल के साथ पुलिस टीम ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान एक स्कोडा कार को रूकवाया। कार में ड्राइवर समेत 2 लोग बैठे हुए थे। दोनों ने आगरा से गुजरात के राजकोट जाना बताया, लेकिन पुलिस पूछताछ में दोनों घबरा गए।

बाजार में कीमत 2 करोड़ 50 लाख 

एसपी कवरिया ने बताया कि दोनों कार सवारों के घबराने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। पुलिस को एक बार कार में कुछ नहीं मिला, लेकिन संदेह होने पर कार की सीट के नीचे और गुप्त केबिन बनाकर अंदर पैकेट छुपे हुए मिले। इन पैकेट में भरे सामान के बारे में पड़ताल की तो नहीं बता सके। पुलिस ने पैकेट खोलकर देखा तो चांदी के साथ ही भारी मात्रा में कैश था। पुलिस ने कार में गुप्त केबिन से 300 किलो चांदी जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए है।पुलिस को कार में 500-500 रुपए का भारी कैश मिला है। कैश को गिनने के लिए मशीन लगाई गई। करीब 24 लाख 19 हजार 640 रुपए का कैश जब्त किया है। चांदी और कैश किसके लिए लेकर जा रहे थे और कहां से लेकर आए जैसे कई सवालों को लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने दो लोगों को किया डिटेन

एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि पुलिस ने कार से दो लोगों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। कार से अनिश पुत्र प्रभुदास साचौरा जामनगर गुजरात और दूसरा आरोपी रमेश भाई पुत्र देवराज राजकोट गुजरात का रहने वाला है। पकड़ी गई चांदी और कैश के बारे में जीएसटी डिपार्टमेंट और इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी जा रही है। विभाग की ओर से भी मामले की जांच की जाएगी।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें