Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dungarpur News: Nannu I am leaving the world girl commits suicide by hanging herself after posting this

Dungarpur News:  नन्नू मैं दुनिया छोड़ रही हूं, पोस्ट करने के बाद लड़की ने फांसी लगाई

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में नन्नू मैं दुनिया छोड़ रही हूं आपको नहीं मैं आपके साथ हूं, हमेशा नन्नू... आई लव यू एंड आई मिस यू नन्नू... गुड बाय। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 28 Dec 2023 04:02 PM
share Share

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में नन्नू मैं दुनिया छोड़ रही हूं आपको नहीं मैं आपके साथ हूं, हमेशा नन्नू... आई लव यू एंड आई मिस यू नन्नू... गुड बाय। 20 साल की युवती ने इंस्टाग्राम आईडी पर इसी तरह की रील पोस्ट करने के बाद सुसाइड कर लिया। युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन अब आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर अड़े है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार दामडी नया तालाब निवासी रूपलाल मनात के 1 बेटा और 2 बेटियां है। एक बेटा सेंकड ईयर में पढ़ाई करता है। जबकि बड़ी बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। दोनो डूंगरपुर में एक किराए का कमरा लेकर रहते है। जबकि छोटी बेटी 20 वर्षीय भावना मनात घर पर उनके साथ रहती है। भावना 12वी कक्षा तक पढ़ी है, लेकिन एक साल से पढ़ाई छोड़ दी है। रूपलाल ने बताया की कल बुधवार को वह और उसकी पत्नी हुरज दोनों डूंगरपुर समूह का लोन करवाने के लिए डूंगरपुर आए थे। शाम के समय दोनों वापस घर गए. उस समय घर पर अकेली बेटी भावना ने कड़े से रस्सी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी। ये देखकर माता पिता चौंक गए। 

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

फंदे पर लटकी बेटी के हाथ में फोन पकड़ा हुआ था और वह चालू था। वह किसी लड़के से बात कर रही थी. लेकिन उनके रोने की आवाज होते ही फोन काट दिया। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए। शव को फंदे से नीचे उतारा और डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया।घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। भावना के मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम आईडी पर कई वीडियो रील पोस्ट की हुई मिली। ये रील भावना ने सुसाइड करने से कुछ समय पहले ही पोस्ट करने का अनुमान लगाया है। इधर परिजन युवक को पकड़ने की मांग पर अड़े हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें