Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dholpur News: Two workers died after the roof of an under-construction house collapsed in Dholpur

Dholpur News: धौलपुर में निर्माणाधीन मकान की छत ढही, 8 दबे; दो मजदूरों की मौत 

राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार आधी रात को बाड़ी शहर में दर्दनाक हादसा हो गया। काम करते वक्त मकान के तीसरी मंजिल की छत भरभरा कर ढह गई, जिसके मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 2 May 2024 11:47 AM
share Share

राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार आधी रात को बाड़ी शहर में दर्दनाक हादसा हो गया। काम करते वक्त मकान के तीसरी मंजिल की छत भरभरा कर ढह गई, जिसके मलबे में दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि हादसे के कारणों की पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे को लेकर लापरवाही सामने आई है। निर्माण करा रहे ठेकेदार द्वारा मजदूरों को सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं दिए गए थे। जानकारी मिली है कि मजदूरों द्वारा हेलमेट एवं बेल्टों का भी प्रयोग नहीं किया गया था।

जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर के संत नगर सड़क मार्ग पर मकान का निर्माण चल रहा था। मकान के तीसरे फ्लोर पर करीब 20 मजदूर आरसीसी छत डालने का काम कर रहे थे। रात्रि करीब 12 बजे काम करते समय मकान की छत भरभरा कर ढह गई। छठ के ऊपर काम कर रहे मजदूर भी नीचे गिरकर मलबे में दब गए। आधी रात को घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग जाग गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस एवं उपखंड प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसे में मलबे के अंदर फंसे लोगों को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। 

दुर्घटना में 35 वर्षीय लखन पुत्र रामचरण लोधा निवासी मूसलपुर एवं 32 वर्षीय भोला पुत्र सोहनलाल की मौत हो गई है। दुर्घटना में कृपालपुत्र रामजीलाल एवं बृजमोहन पुत्र कन्हैया लाल कोली समेत आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों मृतक लखन एवं भोला के शव पुलिस ने जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया जिनका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें