Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dholpur News: In Dholpur miscreants shot the restaurant owner for asking for the food bill

धौलपुर में खाने का बिल मांगने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, 2 गाड़ियों में आए थे 20 बदमाश

राजस्थान के धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 123 स्थित एक रेस्टोरेंट पर दो गाड़ियों में भरकर आए 20 के करीब बदमाशों ने रेस्टोरेंट पर तोड़फोड़ एवं फायरिंग कर दहशत फैला दी। बिल को लेकर विवाद।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 30 April 2024 11:24 AM
share Share

राजस्थान के धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 123 स्थित एक रेस्टोरेंट पर दो गाड़ियों में भरकर आए 20 के करीब बदमाशों ने रेस्टोरेंट पर तोड़फोड़ एवं फायरिंग कर दहशत फैला दी। दरअसल, रेस्टोरेंट में खाना खाकर पैसे नहीं देने पर संचालक और बदमाशों के बीच विवाद हो गया। गुस्साए आरोपियों ने देसी रिवॉल्वरों से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में रेस्टोरेंट के मालिक और एक ग्राहक को गोली लगी है। अचानक बदमाशों के द्वारा की गई फायरिंग एवं हमले से रेस्टोरेंट पर भगदड़ मच गई. रेस्टोरेंट का स्टाफ और खाना खा रहे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। रेस्टोरेंट पर हुए फायिरंग में होटल संचालक के छोटे भाई व एक अन्य शख्स जख्मी हो गया. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक आनंद राव और थाना प्रभारी गंभीर सिंह के द्वारा बदमाशों की धर पकड़ के लिए इलाके की नाकाबंदी कराई गई है। पुलिस द्वारा हाईवे टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज बदमाशों की गाड़ियों के नंबरों की जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बदमाशों की धर पकड़ के लिए इलाके में नाकाबंदी कराई गई है। रेस्टोरेंट संचालक ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। 

रेस्टोरेंट में तोड़फोड़: घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस के साथ थाना प्रभारी गंभीर सिंह और पुलिस उपाधीक्षक आनंद राव घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने रेस्टोरेंट पर मौजूद कर्मचारियों से पूरी घटना की जानकारी ली है। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। हमलावर बसेड़ी के गांव नगला राय जीत के बताए गए हैं। रेस्टोरेंट संचालक बबलू परमार ने बताया कि नगला रायजीत निवासी युवकों के साथ दो गाड़ियों में करीब 20 लोग रेस्टोरेंट पर रात 10 बजे खाना खाने के लिए आए थे। खाना खाने के बाद बिना पैसे दिए जाने लगे पैसे मांगे तो सभी ने गाड़ी में रखें हॉकी स्टिक और अवैध हथियार लहराते हुए रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की नियत से फायरिंग की।

रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि करीब 30 राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान बबलू पुत्र शिवनारायण शर्मा और रम्भो पुत्र अजंट सिंह परमार के हाथ और पैर में छर्रा लगने से घायल हुए हैं। घायलों को सैपऊ कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें