धौलपुर में बीजेपी कार्यालय के बाहर फायरिंग, जिला अध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला; सामने आई ये वजह
राजस्थान के धौलपुर जिले में बीजेपी कार्यालय के बाहर फायरिंग की घटना हुई है। बताया जा रहा है बीजेपी के दो पदाधिकारियों के बीच कुछ दिन पहले नोंक-झोंक हुई थी। आज मामले ने तूल पकड़ लिया।
राजस्थान के धौलपुर बीजेपी कार्यालय के बाहर रविवार शाम को भाजपा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह घुरैया पर किसान युवा मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना ने अपने सहयोगियों के साथ लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया। हमले में घायल हुए भूपेंद्र घुरैया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने भारी पुलिस बल के साथ हालातों का जायजा लिया है। जिस समय यह घटना हुई थी, उस दौरान कार्यालय के अंदर मंत्री अविनाश गहलोत भी मौजूद थे। सदस्यता ग्रहण समारोह चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह घुरैया और भाजपा किसान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना में पुरानी अदावत चली आ रही है। पुरानी दुश्मनी को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं। पुरानी रंजिश की वजह से भूपेंद्र घुरैया पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी करा दी है। हमलावरों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया ने बताया कि रविवार शाम को भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का सदस्यता अभियान चल रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी कार्यालय पर जा रहा था, लेकिन बीजेपी कार्यालय के बाहर पहले से ही घात लगाए बैठे भाजपा किसान मोर्चा के युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कंसाना ने अपने परिजनों के साथ लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए
घटना से बीजेपी कार्यालय में हड़कंप मच गया. घायल भूपेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा भारी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच गए। दरअसल, बीजेपी कार्यालय पर कांग्रेस की विधायक शोभारानी कुशवाहा के परिजनों का भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान कार्यालय के बाहर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।