Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dholpur News: Controversy broke out in Dholpur over not allowing a student to sit in the bus

धौलपुर में छात्रा को बस में नहीं बिठाने पर उपजा विवाद, स्कूल में चले लाठी डंडे

राजस्थान के धौलपुर के बसेड़ी थाना इलाके में बयाना रोड स्थित एक निजी स्कूल में मारपीट का मामला सामने आया है। करीब एक दर्जन लोगों ने निजी स्कूल में पहुंचकर मारपीट की। पुसिस ने मामला दर्ज किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 5 Aug 2024 12:43 PM
share Share

राजस्थान के धौलपुर के बसेड़ी थाना इलाके में बयाना रोड स्थित एक निजी स्कूल में मारपीट का मामला सामने आया है। करीब एक दर्जन लोगों ने निजी स्कूल में पहुंचकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। स्कूल के स्टाफ के साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई है। मारपीट का वीडियो जिले भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. स्कूल प्रबंधन एवं आरोपियों में झगड़े की वजह छात्रा को बस में नहीं बिठाने की मानी जा रही है।

स्कूल प्रबंधक विवेक मित्तल द्वारा दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि शनिवार को दो लोग उसके स्कूल में घुस आए, जहां उन्होंने टीचर के साथ अभद्रता की जिसका विरोध करने पर दोनों आरोपी स्कूल बंद करने की धमकी देते हुए वापस लौट गए थोड़ी देर बाद ही 10-12 लोगों के साथ पहुंचे दोनों आरोपियों ने स्कूल में घुसते ही मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद ऑफिस में घुसकर स्कूल का रिकॉर्ड फाड़ दिया। स्कूल स्टाफ रिन्कपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, विशाल, वकील सिंह के साथ लाठी डंडों से मारपीट की गईष जिससे रिन्कपाल के चेहरे व पीठ पर चोट आ गई।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने स्टाफ रिन्कपाल के कान से सोने की बाली को खींच लिया। जिसके बाद सभी आरोपी स्कूल को बंद करने की धमकी देकर भाग निकले। आरोपियों द्वारा की गई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। एएसआई फतेह सिंह ने बताया स्कूल प्रबंधन ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें