Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dausa News: Villagers set fire to the house of the accused of rape and murder in Mehandipur Balaji

मेहंदीपुर बालाजी में रेप-मर्डर के आरोपी का घर फूंका, पुलिस पर भी पथराव; जानिए क्या है मामला

राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में उग्र भीड़ ने हत्या और दुष्कर्म के आरोपी का घर जला दिया। पुलिस पर जमकर पथराव किया। ग्रामीणों ने मेहंदीपुर बालाजी में रेप, हत्या के आरोपी के घर को लगा दी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 3 May 2024 06:07 AM
share Share

राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में उग्र भीड़ ने हत्या और दुष्कर्म के आरोपी का घर जला दिया। पुलिस पर भी जमकर पथराव किया। बता दें मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को एक महिला की हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को इस संबंध में पंचायत बुलाई गई, जिसके बाद भड़की हिंसा से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। जिनका जयपुर में इलाज चल रहा है. पथराव की घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। जबकि बालाजी थाने की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है।फिलहाल मामले को गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में जिले का पुलिस जाप्ता यहां तैनात किया गया है। हालांकि, मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने पुलिसकर्मियों के चोट लगने की बात से इंकार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को पहाड़ी की तलहटी में एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था। ऐसे में पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के मामले में आरोपी जगराम मीना पुत्र बाबूलाल मीना को गिरफ्तार किया था। इस दौरान गुरुवार को गांव में ग्रामीणों ने एक पंचायत आयोजित की, जिसमें ग्रामीणों ने फैसला लिया कि आरोपी को गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। ऐसे में बीती रात ग्रामीण आरोपी पक्ष के घर पर पहुंच गए। जहां कुछ लोगों ने आरोपी पक्ष के घरों में आग लगा दी। इस दौरान ग्रामीणों ने घर में रखे सिलेंडरों में भी आग लगा दी, जिससे आरोपी पक्ष के 4 घरों में भीषण आग लग गई। चारों घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया। 

गांव में आरोपी पक्ष के घरों में आगजनी की घटना की सूचना के बाद बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों के साथ पुलिस की कहासुनी हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस वाहन के शीशे टूट गए। इस दौरान बड़ी मुश्किल से बालाजी थाने के पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकले, लेकिन पथराव के दौरान पुलिस वाहन में सवार कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आने की सूचना है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स रात 12 बजे बाद गांव में पहुंची।

एसपी रंजिता शर्मा, एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल सहित जिले के बड़े अधिकारी भी गांव में पहुंचे। इस बीच खबर आई है कि आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा महिला की हत्या करने वाले आरोपी जगराम के घरों में आग लगाई गई है। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख