दौसा में बिजली कटौती पर ग्रामीणों का उत्पात, जान बचाकर भागे अधिकारी-कर्मचारी
राजस्थान में बिजली कटौती से नाराज होकर ग्रामीणों ने दौसा जिले के पाड़ला में बिजली कर्मचारियों को कमरों में बंद कर दिया। करीब 4 घंटे तक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा है। मिला सिर्फ आश्वासन।
राजस्थान में बिजली कटौती से नाराज होकर ग्रामीणों ने दौसा जिले के पाड़ला में बिजली कर्मचारियों को कमरों में बंद कर दिया। करीब 4 घंटे तक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर कई कर्मचारी जीएसएस छोड़कर मौके से भाग छुटे। ऐसे में करीब 4 घंटे तक आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस पर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं टोडाभीम तहसीलदार के साथ कुछ ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की भी कर डाली।
प्रशासनिक अधिकारी धक्का-मुक्की करने की बात से इंकार कर रहे हैं, लेकिन करीब 4 घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जीएसएस से धरना समाप्त किया। इसके बाद रात डेढ़ बजे फिर से विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से विद्युत कटौती से परेशान आक्रोशित ग्रामीण बुधवार रात करीब 9 बजे पाड़ला जीएसएस पर पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र और गंगापुर जिले के टोडाभीम की सप्लाई काट दी।
सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक नारेडा का कहना अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है। बिजली कटौती में भेदभाव किया जा रहा है। शहरों में बिजली कटौती नहीं हो रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर कटौती की जा रही है। इस दौरान नारेबाजी करते हुए जीएसएस पर पहुंचे ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर जीएसएस पर मौजूद अधिकतर कर्मचारी मौके से भाग गए। मौके पर एक-दो कर्मचारी ही डटे रहे. ऐसे में जीएसएस पर मौजूद कर्मियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन ग्रामीण आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की विद्युत सप्लाई चालू करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी की और गंगापुर जिले के टोडाभीम की विद्युत आपूर्ति काट दी। जिससे शहरी क्षेत्र में लोगों का गर्मी से हाल-बेहाल हो गया।
जीएसएस के तोड़े गेट, तहसीलदार से की अभद्रता : ग्रामीणों का आक्रोश यहीं नहीं थमा. भीड़ में मौजूद कुछ ग्रामीणों ने जीएसएस पर लगे शीशे के गेट भी तोड़ दिए। वहीं मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे टोडाभीम तहसीलदार रवि शर्मा से भी आक्रोशित ग्रामीणों ने अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की कर दी। ऐसे में तहसीलदार ग्रामीणों के चुंगल से निकलकर मौके से चले गए। इस दौरान टोडाभीम डीएसपी मुरारी लाल सहित टोडाभीम थाना और मेहंदीपुर बालाजी चौकी का जाब्ता पाड़ला जीएसएस पहुंचा। जहां करीब 4 घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। इसके बाद दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र की विद्युत सप्लाई रात करीब डेढ़ बजे चालू हो पाई। इस दौरान सांकरवाड़ा, दांतली, रंगलालकपुरा, पाड़ला, भजेड़ा, भुडा सहित कई गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
डीएसपी मुरारीलाल मीना ने बताया कि पाड़ला जीएसएस पर ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों से वार्ता कर समझाइश की। ऐसे में ग्रामीणों को आश्वत किया है कि आगे से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं की जाएगी। मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में विद्युत कटौती होने पर ही ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि तहसीलदार से अभद्रता करने के मामला मेरी जानकारी में नहीं है।