दौसा न्यूज: दौसा जिले में थाना महवा पुलिस की कार्रवाई करते हुए टॉप 10 में शुमार 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
राजस्थान के दौसा जिले की महवा थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को टॉप 10 में शुमार तीन अभियुक्तों सहित कुल 5 जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो 5 साल से फरार गौ तस्कर, एससी/एसटी एक्ट प्रकरण एवं छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपी एवं एक सन्दिग्ध बाइक सवार शामिल है। एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि अनिल कुमार टांक के निर्देश पर टॉप 10, इनामी गिरफ्तारी वारंट एवं अन्य वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व सीओ राजेंद्र कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ महवा जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सोमवार को इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान थाना पुलिस द्वारा माली मोहल्ला महवा निवासी ओमप्रकाश सैनी पुत्र मुकेश (22) के पास एक संदिग्ध एफजेड बाइक पाए जाने पर धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर एमवी एक्ट में बाइक जप्त की गई। इसी प्रकार 5 साल से फरार टॉप 10 में शामिल दो गौतस्कर इकलास उर्फ काडा पुत्र जुहरु उर्फ नूरु उर्फ नूर मोहम्मद मेव (27) व समीन उर्फ टांका पुत्र आसीन मेव (34) निवासी घाटमिका थाना पहाड़ी जिला डीग को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार एससी/एसटी एक्ट व छेड़छाड़ के प्रकरण में आरोपी श्याम जोगी पुत्र नंगू राम (30) एवं एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण में अन्य आरोपी योगेश योगी पुत्र महेंद्र (20) निवासी शहदपुर थाना महवा को गिरफ्तार किया गया।