Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dausa News: A horrific accident on Delhi-Mumbai Expressway in Dausa bus overturned due to steering failure

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, स्टेयरिंग फेल होने के चलती बस पलटी; एक दर्जन घायल

राजस्थान के दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्थित पिलर नंबर 174 के पास रविवार तड़के 4 बजे एक स्लीपर बस बेकाबू होकर पलट गई। एक दर्जन लोग हुए घायल।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 11 Aug 2024 01:21 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्थित पिलर नंबर 174 के पास रविवार तड़के 4 बजे एक स्लीपर बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है। वहीं कई यात्रियों के हल्की चोट आई है. इस दौरान हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची धनावड़ चौकी पुलिस ने बस में मौजूद घायलों को एनएचएआई की सहायता टीम की मदद से दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार स्लीपर बस में करीब 50 लोग मौजूद थे. ऐसे में तड़के 3:45 पर हुए हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें बस करीब 100 मीटर तक लहराने के बाद एक्सप्रेसवे पर पलट गई।

धनवाड़ चौकी हेड कांस्टेबल लल्लू प्रसाद मीना ने बताया कि हादसे में बस में सवार मोहम्मद ताहूर (62) निवासी बिहार, प्रदीप (6) निवासी मोरोड़ी अलवर, नसीम उम्र (48) निवासी खाजीगंज बिहार, हरवन सिंह (42) निवासी डीग भरतपुर, बुधम (50) निवासी सिटी चौक बिहार, मोनी (19) निवासी खाजीगंज पटना, इफ्तार इवान निवासी सिवान बलेडा बिहार, मीर अहमद निवासी नासीरगंज बिहार, शाहिदा बेगम निवासी सिवान बलेडा, शबाना (22) निवासी नासीरगंज, ईसरवार अहमद (54) साल निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश घायल हुए हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे में शेष अन्य यात्रियों को हल्की चोटें हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

जिले के कोलवा थाने में स्थित धनावड़ चौकी प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि तड़के 4 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बस पलटने की सूचना मिली थी। इस दौरान मौके पर जाब्ते के साथ पहुंचकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। एनएचएआई की सहायता टीम को भी मौके पर बुलाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि स्लीपर बस किशनगढ़ (अजमेर) से दिल्ली जा रही थी। ऐसे में बस में मौजूद अधिकतर लोग मजदूर थे जो किशनगढ़ से बिहार और दिल्ली जा रहे थे। 

इस दौरान थाना क्षेत्र में स्थित पिलर नंबर 174 के पास बस करीब 100 मीटर तक लहराती हुई अचानक पलट गई। जिससे बस में मौजूद सवारियों में चीख -पुकार मच गई। लचौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में बस ड्राइवर सुभाष भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। ड्राइवर सुभाष ने बताया कि स्टेरिंग फेल होने से ये हादसा हुआ है, हालांकि पुलिस हादसे की वजह प्रथम दृष्टया ड्राइवर को नींद की झपकी आना मान रही है।ॉ

अगला लेखऐप पर पढ़ें