Hindi Newsराजस्थान न्यूज़DA Hike: Big gift from Bhajanlal government before Holi 4 percentage increase in DA of employees

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा, DA में हो गया इजाफा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली से पहले प्रदेश के करीब 12 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। सरकार ने तोहफा दिया है। सीएम भजनलाल ने आज इसकी घोषणा कर दी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 14 March 2024 09:57 PM
share Share

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा दिया है। राजस्थान सरकार ने डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा।

DA में इजाफे से राज्य के 8 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने राज्य सरकार के 3 महीनों के कार्यकाल को लेकर कहा कि पेपर लीक मामलों में सरकार ने वादा पूरा किया है। 16 दिसंबर को SIT की घोषणा भी की गई थी यहीं से अभी तक 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स भी काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में 5 करोड़ की सड़कों की स्वीकृति प्रदान की है। 3 करोड़ कि राशि हर विधानसभा में अस्पताल, पशु औषधालय और अन्य मदों में स्वीकृत कि गई है। बिजली में 1 लाख 60 हजार करोड़ का MOU किया गया है। राजस्थान बिजली के क्षेत्र में सर प्लस होगा. हम बिजली खरीदेंगे नहीं बल्कि बेचेंगे। बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होंगे. हमारी योजनाएं लंबे समय के लिए होंगी। हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा राजस्थान।हमारी योजनाएं 20 से 25 साल के लिए होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें