Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CP Joshi said Vasundhara Raje supporters did not get place in the new team of Rajasthan BJP

राजस्थान भाजपा की नई टीम का ऐलान, वसुंधरा राजे समर्थकों को टीम में नहीं मिली जगह

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा की टीम में बदलाव हुआ है। सीपी जोशी ने अपनी नई टीम में 10 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए है। लेकिन खास बात यह है कि वसुंधरा राजे समर्थकों को जगह नहीं मिली है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 2 March 2024 02:31 AM
share Share

लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा की टीम में बदलाव हुआ है। सीपी जोशी ने अपनी नई टीम में 10 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए है। इस नई टीम में कुछ बदलाव किए गए तो कुछ नए चेहरों को शामिल कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। नई टीम के विस्तार में 10 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री, 13 प्रदेश मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ऐसी मोर्चा ने भी अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। नई टीम की खास बात ये है कि इसमें वसुंधरा राजे समर्थकों को जगह नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी वसुंधरा राजे समर्थकों को भजनलाल मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी। वसुंधरा राजे सीएम रेस से बाहर होने के बाद से ही खामोश है। सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे समर्थकों को जिस तरह से अनदेखी की जा रही है। उससे साफ जाहिर है कि राजस्थान बीजेपी में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। 

ये हैं नई टीम में 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर निकाली गई सूची में 10 उपाध्यक्ष बनाए गए है। जिसमें नारायण पंचारिया, बालक नाथ, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, सरदार अजय पाल सिंह, प्रभु लाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा का नाम शामिल हैं।  प्रदेश महामंत्री में दामोदर अग्रवाल, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बागड़ी, संतोष अहलावत, ओम प्रकाश भड़ाना को बनाया गया है। जबकि विजेंद्र पूनिया, वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, महेंद्र कुमावत, अनंत राम बिश्नोई, सांवर राम देवासी, अनुसूया गोस्वामी, अजीत मांडण, स्टेफी चौहान, मिथिलेश गौतम, अदन सिंह भाटी, अनीता कटारा को बनाया है. वहीं, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया को बनाया गया है।

एससी मोर्चा की नई टीम

 ऐसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने भी अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। नई टीम में 7 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए जिसमें रामकृष्ण वर्मा, ओमप्रकाश जेदिया, शैलेंद्र चौहान, बीएल नवल , ललित लखवाल, भजनलाल रोलन और अंजू जाटव को बनाया है। तीन महामंत्री जिसमे मुकेश गर्ग, लालाराम बेरवा और मुकेश किराड़ का नाम शामिल है, जबकि 7 प्रदेश मंत्री जिसमें सीताराम लुगरिया, मुकेश सिंदल, सूबे सिंह मैरोडिया, दिनेश वर्मा, मोटनदास नायक, मदन गोपाल झंझोट, प्रकाश मेघवाल का नाम है। 

कोषाध्यक्ष मेघाराम परमार, सह कोषाध्यक्ष राकेश बिदावत को बनाया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी जगदीश राजवंशी और प्रदेश कार्यालय मंत्री राम अवतार कुलदीप को बनाया है, जबकि मीरा किराड़, किरण डांगी, हेमराज गंगवाल, राजपाल सांवरिया, राजेंद्र वाल्मीकि, कांता सोनवाल, भगवान दास मेघवाल, बिरमा नायक, सुमन कोली, किशन मेघवाल, प्रेम प्रकाश चौहान को प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें