राजस्थान में कोरोना के नए सब वैरियंट JN.1 की दस्तक, 4 जिलों में एक-एक मरीज मिला
राजस्थान में कोरोना के नए सब वैरियंट JN.1 की राजस्थान में दस्तक। जीनोम सिक्वेसिंग में चार मरीजों में JN.1 मिला है। झुंझुनूं, अजमेर, दौसा और भरतपुर में एक-एक मरीज मिला है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
राजस्थान में कोरोना के नए सब वैरियंट JN.1 की राजस्थान में दस्तक। जीनोम सिक्वेसिंग में चार मरीजों में JN.1 मिला है। झुंझुनूं, अजमेर, दौसा और भरतपुर में एक-एक मरीज मिला है। इसमें दौसा जिले में कोविज पाॅजिटिव पाए गए मरीज की मौत हो चुकी है। एसएमएस मेडिकल काॅलेज की माइक्रोबायलाॅजी लैब में JN.1 सब वैरियंट की पुष्टि हुई है। लैब में जीनोम सिक्वेसिंग कुल 7 पाजिटीव मरीजों के सैंपल लिए गए थे। हालांकि, चिकित्सकों के मुताबिक सब वैरियंट नहीं है चिंताजनक।चिकित्सकों के मुताबिक नए सब वैरियंट का ट्रीटमेंट प्रोटोकाल व प्रिवेंशन भी एक सम्मान है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह स्थिति पर नजर बनाए है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
एक्टिव केसों की संख्या 28
राजस्थान में मंगलवार तक एक्टिव केसों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान केसों में बढ़ोतरी हुई है। । इनमें 1 जयपुर, 1 अजमेर और 1 सीकर से है। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या जयपुर में है। यहां एक्टिव केस की संख्या 28 हो चुकी है। राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28 पहुंच गया है। हालांकि आज संक्रमितों में से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर बनाए हुए है। चिंता की बात नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।