Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Coronation of new Rajasthan BJP President Madan Rathod Vasundhara Raje surprised

राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ की ताजपोशी, वसुंधरा राजे ने चौंकाया 

राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भव्य समारोह के बीच आज पदभार ग्रहण कर लिया। समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। सीएम भजनलाल ने अगवानी की।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 3 Aug 2024 02:57 PM
share Share

राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भव्य समारोह के बीच आज पदभार ग्रहण कर लिया। मदन राठौड़ के जयपुर पहुंचने पर बीजेपी के अलग-अलग मोर्चों ने उनका भव्य स्वागत किया। खास बात यह है कि समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। सियासी जानकारों का कहना है कि मदन राठौड़ की पहली चुनौती विधानसभा उप चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की है। उप चुनाव की अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। साथ में अंदखाने गुटबाजी में बंटे बीजेपी नेताओं को एक मंच पर लाना है। 
मदन राठौड़ के अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित राजस्थार सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्री, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित सभी 200 विधानसभाओं से कार्यकर्ता पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे। 

राठौड़ दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां भाजपा के प्रमुख नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एयरपोर्ट से 'बाइक रैली' के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को पार्टी कार्यालय तक लेकर पहुंचे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूजन के बाद नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए पंडाल में प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को राठौड़ संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, सह प्रभारियों की बैठक लेंगे. उसके बाद 4 बजे समस्त जिलाध्यक्षों की बैठक लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें