Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Constable murdered while on duty at Shivratri fair in Swaroopganj police station area of Sirohi district

सिरोही में कांस्टेबल की हत्या, सीएम भजनलाल शर्मा और गहलोत ने दुख जताया

राजस्थान के सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लोटाना गांव में एक पुलिस कांस्टेबल की कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। एसपी मौके पर पहुंचे है। हत्यारों की तलाश जारी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 9 March 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लोटाना गांव में एक पुलिस कांस्टेबल की कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। वे गांव के सरतानेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि पर्व के मेले में ड्यूटी दे रहे थे। सूचना मिलते ही जिले भर के पुलिस अधिकारी मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।सीओ पिंडवाड़ा जेठू सिंह ने बताया कि नागोर जिले के गोटन निवासी कांस्टेबल निरंजनसिंह सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाने में तैनात थे। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित मेले के लिए लोटाना गांव में उनकी ड्यूटी लगी थी। देर रात को आदिवासियों के दो गुट आपस में झगड़ रहे थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गहलोत ने दुख जताया

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, सिरोही के सरूपगंज में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए कांस्टेबल निरंजन सिंह की शहादत को कोटि-कोटि नमन। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने पोस्ट में कहा- कर्तव्य निर्वहन के दौरान सिरोही के सरूपगंज में शहीद हुए आरक्षी निरंजन सिंह को सादर नमन। दुःख की इस घड़ी में हमारी सहानुभूति उनके परिजनों के साथ है। राज्य सरकार निरंजन सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी कर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करे।

कांस्टेबल निरंजन सिंह दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे।  इसी दौरान कुछ बदमाशों ने कांस्टेबल पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। कांस्टेबल की हत्या की सूचना मिलते ही एसपी अनिल कुमार, पिंडवाड़ा डीवाईएसपी जेठूसिंह करनोत, पिंडवाड़ा CI हमीरसिंह भाटी, रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्रसिंह देवड़ा व स्वरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को स्वरूपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

आरोपियों की तलाश जारी 

घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही एसपी अनिल कुमार भी स्वरूपगंज अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी ली. घटना के बाद लोटाना गांव में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पुलिस विभाग और कस्बे वासियों में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने मामले में कुल 8 टीमें बनाई है जो अलग-अलग जगह दबिश देकर धरपकड़ कर रही है। इस मामले में कुछ आरोपियों को नामजद भी किया गया है, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें