सीएम भजनलाल शर्मा बीजेपी सासंदों के साथ आज दिल्ली जाएंगे, सभी कार्यक्रम रद्द
राजस्थान से भाजपा के नव निर्वाचित सांसद आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सभी सांसदों को शाम 5 बजे तक दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रित नेतृत्व के मिले निर्देशों के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिए।
राजस्थान से भाजपा के नव निर्वाचित सांसद आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सभी सांसदों को शाम 5 बजे तक दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रित नेतृत्व के मिले निर्देशों के बाद पार्टी मुख्यालय पर होने वाला सांसद सम्मान कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बजट पूर्व सुझाव को लेकर होने वाले बैठक को भी स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी नवनिर्वाचित सासंदों के साथ दिल्ली जाएंगे। दिल्ली जाने की प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने आज के दोपहर बाद के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। सीएम भजन लाल शर्मा दोपहर 3:00 बजे बजट पूर्व कर्मचारियों से संवाद करने वाले थे, लेकिन दिल्ली के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर आज सुबह ही कर्मचारी संगठनों के साथ होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और नव निर्वाचित सांसदों के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी दिल्ली जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 7 जून को दिल्ली में सांसद दल की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में बीजेपी के तमाम सांसद शामिल होंगे. ऐसे में राजस्थान से जीतने वाले सभी 14 सांसद भी इस बैठक में शामिल होंगे। सांसद दल की बैठक में प्रधानमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। बता दें कि बैठक में शामिल होने से पूर्व पार्टी मुख्यालय पर बुधवार को दिनभर बैठकों का दौर चला था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश से प्रभारी विजया राहटकर सहित तमाम प्रदेश संगठन के बड़े नेता बैठकों में शामिल रहे थे और आगे की रणनीति पर चर्चा की थी।
दरअसल दिल्ली जाने से पहले इन सभी नवनिर्वाचित सांसदों का प्रदेश भाजपा की ओर से सम्मान किया जाना प्रस्तावित था। दोपहर 2:00 बजे सभी नवनिर्वाचित सांसदों को भाजपा मुख्यालय पर बुलाया गया था। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर सहित अन्य नेता मौजूद रहने वाले थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों के बाद सम्मान कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
ppra
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।