सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले, सामने आई ये वजह
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की है। शिष्टाचार मुलाकात बताई है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की है। शिष्टाचार मुलाकात बताई गई है। बाद में शेखावत ने मीडिया से बात की और कहा कि रिपीट होने का पूरा भरोसा था। इसलिए सरकार का कार्यकाल खत्म होने के दौरान भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सब वर्ष 2047 को रोडमैप और अगले 100 दिन का एजेंडा तय कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब सरकार रिपीट होने का भरोसा नहीं होता है तो राजनीतिक पार्टियों और अधिकारियों के बीच स्वर बदल जाते हैं, लेकिन हमारी सरकार के अधिकारियों को पूरा भरोसा था कि मोदी जी की सरकार फिर रिपीट होने वाली है। इसलिए योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती गई।
नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए शेखावत ने कहा, एनडीए का कुनबा पिछले 10 वर्षों से संकल्पबद्ध होकर काम कर रहा है। अब इसका दायरा और बढ़ गया है। हम सभी एनडीए के कुनबे का आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध हैं और देश की जनता ने इस कुनवे पर ऐतिहासिक भरोसा जताया है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। देश को आगे बढ़ाने और जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतरने के लिए हम सब संकल्पबद्ध होकर काम करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही किसान निधि की धनराशि आवंटित करने के फैसले को लेकर शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसान निधि के अतिरिक्त जमीन की गुणवत्ता में सुधार, मार्केट रिफॉर्म से लेकर कई अन्य सुधार कृषि क्षेत्र के लिए किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प कृषि क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन लाकर किसानों की आमदनी बढ़ाना है, किसान सम्मान निधि इसी का परिचायक है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हम सबको अपनी टीम का हिस्सा बनाया है, जो काफी सौभाग्यपूर्ण बात है। हम सब प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विकसित भारत बनाने के लिए काम करेंगे, जिसको लेकर पूरी टीम संकल्पबद्ध है। उन्होंने एक बार फिर भरोसा जताने और अपनी टीम में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया। राजस्थान में चुनाव परिणामों से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि भाजपा में समीक्षा की परंपरा है। हम चुनाव परिणामों की समीक्षा कर रहे हैं।