धौलपुर में परीक्षा के तनाव में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, सदमें मकान मालिक की भी हुई मौत
राजस्थान के धौलपुर जिले में परीक्षा के तनाव में दसवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। सुबह मकान मालिक ने कमरे में छात्र का शव देखा तो सदमे से उसकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुसाइड नोट मिला है।
राजस्थान के धौलपुर जिले में परीक्षा के तनाव में दसवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. सुबह मकान मालिक ने कमरे में छात्र का शव देखा तो सदमे से उसकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौके से मिले सुसाइड में छात्र ने परिजनों से माफी मांगी है।शहर के निहालगंज थाना इलाके की माधवानंद कॉलोनी में बीती रात दसवीं कक्षा के छात्र ने परीक्षा के तनाव में आकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार सुबह कमरे में छात्र का शव जब मकान मालिक ने देखा तो हार्टअटैक से उसकी भी मौत हो गई। थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि छात्र पुष्पेंद्र (17) पुत्र लीलाधर निवासी रेहसेना माधवानंद कॉलोनी में किराए के कमरे पर रह कर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को उसकी दसवीं बोर्ड की परीक्षा थी। बीती रात छात्र ने आत्महत्या कर ली। सुबह जब छात्र जगा नहीं तो मकान मालिक बहादुर सिंह ने दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने पर वह अंदर गए तो देखा छात्र ने सुसाइड कर लिया था। छात्र की डेड बॉडी देख मकान मालिक की भी सदमे में मौके पर ही मौत हो गई।थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को परीक्षा से ठीक एक दिन पहले बुधवार सुबह छात्र अपने गांव से कमरे पर लौट कर आया था। बीती रात को उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से छात्र की ओऱ से लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें आत्महत्या करने के लिए उसने घरवालों से माफी मांगी है। सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें आज से 10 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। छात्र काफी तानाव में देखा जा रहा था। परिजनों ने बताया कि परीक्षा के परिणाम को लेकर छात्र पर कोई दबाव भी नहीं था, लेकिन फिर भी पता नहीं क्यों उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।