Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CID IB physical efficiency test date extended new date and admit card soon

सीआईडी आईबी की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि बढ़ाई, नई तारीख और प्रवेश पत्र शीघ्र

राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में CID IB की 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।शीघ्र ही नये प्रवेश पत्र जारी होंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 24 Oct 2022 04:24 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में सीआईडी आईबी की 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। परीक्षा के संबंध में शीघ्र ही अन्य तारीख नियत कर नये प्रवेश पत्र वैबसाईट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि, तिथि बढ़ाने की वजह नहीं बताई गई है। 

अपरिहार्य कारणों से स्थगित 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदौन्नति बोर्ड राजस्थान बिनीता ठाकुर ने बताया कि सीआईडी (आई.बी.) की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की 31अक्टूबर से 3 नवम्बर तक आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता व मापतौल (PET / PST ) परीक्षा अपरिहार्य कारणों से नियत तिथि को स्थगित कर दी गई है।

प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जायेंगे

एडीजी ठाकुर ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा के लिये शीघ्र ही पुनः प्रवेश-पत्र http://recruitment2.rajasthan.gov.in पुलिस वैबसाईट पर उपलब्ध कराए जायेंगे। अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें तथा पुलिस वैबसाईट को अधिकारिक सूचना हेतु नियमित रूप से चैक करते रहें ।
                     

अगला लेखऐप पर पढ़ें